School Closed in Chhattisgarh: भयंकर बारिश के चलते बंद किये गये जिले के स्कूल.. जिला कलेक्टर ने जारी किया छुट्टी का आदेश..

राजधानी रायपुर में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया है। इतना ही नहीं खारून नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है। वहीं राजधानी रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं और बारिश भी हो रही है।

School Closed in Chhattisgarh: भयंकर बारिश के चलते बंद किये गये जिले के स्कूल.. जिला कलेक्टर ने जारी किया छुट्टी का आदेश..

Order to close schools in Dhamtari due to heavy rains || Image- IBC24 News File

Modified Date: July 9, 2025 / 11:10 am IST
Published Date: July 9, 2025 11:09 am IST
HIGHLIGHTS
  • भारी बारिश के चलते धमतरी जिले में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई।
  • छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर, जलभराव की स्थिति बनी।
  • मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया।

Order to close schools in Dhamtari due to heavy rains: धमतरी: छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। कई जिलों में भीषण बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर है तो कई जगहों से बाढ़ की वजह से मौतों का मामला भी सामने आया है। मौसम एक इस मिजाज के बीच स्कूली बच्चों की सुरक्षा की चुनौती भी प्रशासन के सामने है लिहाजा धमतरी जिले के कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है।

Read More: ASP Akash Rao Chhattisgarh News: सुकमा ASP आकाश राव की हत्या में शामिल एक नक्सली गिरफ्तार.. बारूदी सुरंग धमाके में सोढ़ी गंगा की थी प्रमुख भूमिका..

गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में बीते चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। पिछले 36 घंटो में प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी जमकर बारिश हुई है। लगातार हो रही बारिश से गर्मी से तो राहत मिल गई है, लेकिन जगह-जगह जलभराव की स्थिति भी निर्मित हो रही है। लगातार हो रही बारिश ने मौसम में ठंडक पैदा कर दी है और नदी-नाले अब उफान पर आ गए हैं। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश भर में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

 ⁠

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Order to close schools in Dhamtari due to heavy rains: छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट और बाकी क्षेत्रों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा रायगढ़ समेत कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश हो सकती हैं।

Read Also: Thana Incharge Transfer List Issued: एसएसपी ने किया 9 थाना प्रभारियों का तबादला.. महिला टीआई लाइन अटैच, देखें लिस्ट..

रायपुर में भी होगी भारी बारिश

राजधानी रायपुर में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया है। इतना ही नहीं खारून नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है। वहीं राजधानी रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं और बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग ने रायपुर में भी जोरदार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है और लोगों को घर से निकलने से पहले मौसम की जानकारी लेने की चेतावनी दी है।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown