Dhamtari Crime News: नवरात्रि की अष्टमी पर मासूम से दरिंदगी की सारी हदें पार! ईंट भट्टी पर बनाया हवस का शिकार, चीख पुकार सुन आस-पास लोग बचाने पहुंचे, फिर…
Dhamtari Crime News: नवरात्रि की अष्टमी पर मासूम से दरिंदगी की सारी हदें पार! ईंट भट्टी पर बनाया हवस का शिकार, चीख पुकार सुन आस-पास लोग बचाने पहुंचे, फिर...
Dhamtari Crime News/Image Source: IBC24
- कन्या पूजन के दिन भयावह घटना,
- धमतरी की नन्हीं कन्या पर हमला,
- आरोपी गिरफ्तार की माँग,
धमतरी: आज जहां देशभर में नवरात्रि की अष्टमी पर लोग कन्या पूजन कर रहे हैं, वहीं छत्तीसगढ़ के धमतरी से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक पाँच साल की मासूम जिसे पूजना चाहिए था उसकी ही अस्मत को एक दरिंदे ने नोच डाला। मासूम की हालत बेहद नाज़ुक है और फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
धमतरी के केरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सियादेही स्थित ईंट भट्टी में मंगलवार सुबह 11 बजे इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात हुई। माता-पिता मजदूरी में व्यस्त थे और मासूम पास में खेल रही थी। इसी दौरान गांव का युवक राकेश मंडावी ने बहला-फुसला कर मासूम को ले गया और दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। लहूलुहान मासूम की चीखने की आवाज़ पर माता-पिता और मजदूर साथी पहुंचे और तुरंत बच्ची को जिला अस्पताल धमतरी लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है।
बताया जा रहा है कि पीड़िता आदिवासी समुदाय से है। माता-पिता ईंट भट्टी में मजदूरी कर परिवार पालते हैं। बच्ची को अपने साथ ही भट्टी पर लाए थे। सोचिए नवरात्रि की अष्टमी पर जब पूरा देश नन्हीं कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर पूज रहा था उसी वक्त धमतरी की मासूम पर दरिंदगी का नंगा नाच हो रहा था। क्या ऐसे हैवानों पर जल्द से जल्द कड़ी सज़ा देकर समाज को संदेश नहीं देना चाहिए।
यह भी पढ़ें
- रायपुर मर्डर मिस्ट्री का बिलासपुर कनेक्शन! मां के सामने आरोपी बेटी ने कबूला कत्ल, इस वजह से प्रेमी को होटल में दे दी खौफनाक मौत
- ओवरब्रिज के नीचे युवक को बांधकर पीटा, मजदूरों ने दी तालिबानी सजा, वायरल वीडियो देख कांप उठे लोग
- ‘भूत ने बुलाया था इसलिए मैं चली गई थी’, लापता महिला का सनसनीखेज दावा सुन पुलिस भी रह गई हैरान, दो दिन बाद जंगल से इस हाल में मिली

Facebook



