Dhamtari Crime News: घने जंगल में मिला महिला का कंकाल, 20 दिन से थी लापता, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
Dhamtari Crime News: घने जंगल में मिला महिला का कंकाल, 20 दिन से थी लापता, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
Dhamtari Crime News/image Source: IBC24
- जंगल में मिला महिला का कंकाल,
- 20 दिनों से लापता थी बसंता बाई,
- इलाके में मचा हड़कंप,
धमतरी: Dhamtari Crime News: धमतरी जिले के बोराई थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 20 दिनों से लापता चल रही महिला बसंता बाई का कंकाल चीलगुडरा के घने जंगल में बरामद हुआ है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
Dhamtari Crime News: बसंता बाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने 27 जून को बोराई थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई थी लेकिन इस बीच थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित चीलगुडरा के जंगल में एक अज्ञात कंकाल मिलने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को कब्जे में लिया। मौके पर फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई जिसने घटनास्थल की बारीकी से जांच की।
Read More : दिल दहलाने वाला सड़क हादसा! तेज रफ्तार ट्रक ने दो छात्राओं को कुचला, एक की मौत, दूसरी ICU में जिंदगी की लड़ रही जंग
Dhamtari Crime News: कंकाल को पहचान के लिए पोस्टमार्टम और डीएनए जांच हेतु रायपुर भेजा गया है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर संभावना जताई है कि यह कंकाल बसंता बाई का हो सकता है हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।

Facebook



