Reported By: Harpreet Kaur
,Bhopal Crime News/image Source: IBC24
भोपाल: Bhopal Crime News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पकड़े गए एमडी ड्रग्स तस्करों से जुड़े मामले में पुलिस को बड़े और गंभीर खुलासे हाथ लगे हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों यासीन उर्फ मिंटू और शावर अहमद के मोबाइल फोन से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है जिससे यह मामला और भी संगीन होता जा रहा है।
Read More : दिल का दौरा पड़ने से गिर पड़े युवक, फिर डॉक्टर ने किया चमत्कार! सब कुछ CCTV में कैद
Bhopal Crime News: क्राइम ब्रांच पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को देर रात करीब 1:30 बजे 74 बंगले के पास फिल्मी स्टाइल में घेराबंदी कर स्कॉर्पियो गाड़ी से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान मिले मोबाइल फोन से जो तथ्य सामने आए हैं वे हैरान करने वाले हैं। मोबाइल से महिलाओं और युवतियों के अश्लील वीडियो, टीआईटी कॉलेज की छात्राओं की तरह यौन शोषण के वीडियो, बंधक बनाकर लोगों की पिटाई, अपहरण और मारपीट के वीडियो, हथियारों के साथ खींची गई तस्वीरें और वीडियो समेत कई आपत्तिजनक और आपराधिक सामग्री मिले है।
किडनैप कर बांधकर मारपीट का वीडियो आया सामने #MPNews | #MadhyaPradesh | @MPPoliceDeptt https://t.co/ANIR6RJvWg
— IBC24 News (@IBC24News) July 23, 2025
Bhopal Crime News: पुलिस पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि गिरोह युवतियों और महिलाओं को एमडी ड्रग्स का नशा देकर अपने जाल में फंसाता था। नशे की हालत में उनके साथ शारीरिक शोषण कर वीडियो बनाए जाते थे। फिर उन्हीं वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था। भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस को शक है कि इस गिरोह का नेटवर्क प्रदेश के अन्य शहरों और शैक्षणिक संस्थानों तक फैला हो सकता है।