Bhopal Crime News: दरिंदों के मोबाइल में मिले महिलाओं और लड़कियों के अश्लील वीडियो, ड्रग्स देकर करते थे दुष्कर्म, फिर वीडियो बनाकर…

Bhopal Crime News: दरिंदों के मोबाइल में मिले महिलाओं और लड़कियों के अश्लील वीडियो, ड्रग्स देकर करते थे दुष्कर्म, फिर वीडियो बनाकर

  • Reported By: Harpreet Kaur

    ,
  •  
  • Publish Date - July 23, 2025 / 07:01 PM IST,
    Updated On - July 23, 2025 / 08:00 PM IST

Bhopal Crime News/image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • एमडी ड्रग्स तस्करों के मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे,
  • महिला शोषण, हथियार और हिंसा के वीडियो बरामद.
  • बंधक बनाकर मारते हुए लोगो के वीडियो,

भोपाल: Bhopal Crime News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पकड़े गए एमडी ड्रग्स तस्करों से जुड़े मामले में पुलिस को बड़े और गंभीर खुलासे हाथ लगे हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों यासीन उर्फ मिंटू और शावर अहमद के मोबाइल फोन से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है जिससे यह मामला और भी संगीन होता जा रहा है।

Read More : दिल का दौरा पड़ने से गिर पड़े युवक, फिर डॉक्टर ने किया चमत्कार! सब कुछ CCTV में कैद

Bhopal Crime News: क्राइम ब्रांच पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को देर रात करीब 1:30 बजे 74 बंगले के पास फिल्मी स्टाइल में घेराबंदी कर स्कॉर्पियो गाड़ी से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान मिले मोबाइल फोन से जो तथ्य सामने आए हैं वे हैरान करने वाले हैं। मोबाइल से महिलाओं और युवतियों के अश्लील वीडियो, टीआईटी कॉलेज की छात्राओं की तरह यौन शोषण के वीडियो, बंधक बनाकर लोगों की पिटाई, अपहरण और मारपीट के वीडियो, हथियारों के साथ खींची गई तस्वीरें और वीडियो समेत कई आपत्तिजनक और आपराधिक सामग्री मिले है।

Read More : ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत मिला आरक्षक, श्रद्धालुओं से की बदसलूकी, वीडियो वायरल होते ही एसपी ने तत्काल किया सस्पेंड

Bhopal Crime News: पुलिस पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि गिरोह युवतियों और महिलाओं को एमडी ड्रग्स का नशा देकर अपने जाल में फंसाता था। नशे की हालत में उनके साथ शारीरिक शोषण कर वीडियो बनाए जाते थे। फिर उन्हीं वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था। भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस को शक है कि इस गिरोह का नेटवर्क प्रदेश के अन्य शहरों और शैक्षणिक संस्थानों तक फैला हो सकता है।

भोपाल में पकड़े गए "एमडी ड्रग्स तस्करों" का क्या पूरा मामला है?

भोपाल पुलिस ने 74 बंगले इलाके से एमडी ड्रग्स तस्करों यासीन उर्फ मिंटू और शावर अहमद को गिरफ्तार किया है। इनसे आपत्तिजनक वीडियो, ड्रग्स सप्लाई के सबूत और महिलाओं को ब्लैकमेल करने की जानकारी मिली है।

"एमडी ड्रग्स तस्करों" के पास से क्या-क्या बरामद हुआ है?

इनके मोबाइल फोन से अश्लील वीडियो, शोषण की क्लिप्स, हथियारों के फोटो, अपहरण व मारपीट के वीडियो सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली है।

क्या "एमडी ड्रग्स तस्करों" का नेटवर्क भोपाल से बाहर भी फैला हुआ है?

पुलिस को शक है कि इनका नेटवर्क मध्यप्रदेश के अन्य शहरों व शैक्षणिक संस्थानों तक फैला हो सकता है। जांच जारी है।

क्या टीआईटी कॉलेज की छात्राएं भी "एमडी ड्रग्स तस्करों" के जाल में फंसी थीं?

मोबाइल में जो वीडियो मिले हैं उनमें कुछ युवतियां टीआईटी कॉलेज से जुड़ी प्रतीत होती हैं। पुलिस इसकी पुष्टि और जांच कर रही है।

"एमडी ड्रग्स तस्करों" के खिलाफ क्या कानूनी कार्रवाई की जा रही है?

आरोपियों पर NDPS एक्ट, ब्लैकमेलिंग, अपहरण, यौन शोषण और आईटी एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।