Dhamtari News: छत्तीसगढ़ में जन्मा ‘जलपरी’ जैसा शिशु, अद्भुत रूप देख दंग रह गए डॉक्टर, फिर जन्म के कुछ ही देर बाद कांप उठे लोग
Dhamtari News: छत्तीसगढ़ में जन्मा 'जलपरी' जैसा शिशु, अद्भुत रूप देख दंग रह गए डॉक्टर, फिर जन्म के कुछ ही देर बाद कांप उठे लोग
Dhamtari News/Image Source: IBC24
- 'जलपरी' जैसे नवजात ने लिया जन्म,
- डॉक्टर भी रह गए हैरान,
- दुर्लभ बीमारी का मामला,
धमतरी: Dhamtari News: छत्तीसगढ़ के धमतरी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जिला अस्पताल में एक ऐसे शिशु का जन्म हुआ जिसे देख डॉक्टर से लेकर पूरा अस्पताल स्टाफ दंग रह गया। यह नवजात हूबहू जलपरी जैसा दिख रहा था। Dhamtari Mermaid Baby
Dhamtari Mermaid Baby: धमतरी जिला अस्पताल में एक 28 साल की महिला डिलीवरी के लिए भर्ती हुई थी। सब कुछ सामान्य लग रहा था लेकिन जैसे ही शिशु का जन्म हुआ वहां मौजूद डॉक्टर और नर्सें खुद भी हैरान रह गए। दरअसल इस नवजात शिशु का शरीर सामान्य बच्चों जैसा नहीं था। उसके केवल एक ही पैर थे और निचला हिस्सा जुड़ा हुआ था ठीक वैसा ही जैसा लोग अक्सर कहानियों में जलपरी का रूप सुनते हैं। अस्पताल स्टाफ से लेकर मरीजों के परिजन तक हर कोई इस अद्भुत शिशु को देखने पहुंच गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई और हर चेहरा हैरत से भरा हुआ था।
Dhamtari News: हालांकि अफसोस की बात यह रही कि जन्म के कुछ देर बाद ही शिशु की मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह के मामलों की मुख्य वजह Congenital Disorder यानी जन्मजात विकार होते हैं और ऐसे केस बेहद ही दुर्लभ देखे जाते हैं। यानी धमतरी में जन्मा यह दुर्लभ शिशु भले ही इस दुनिया में कुछ देर ही रह पाया लेकिन अपने अनोखे रूप की वजह से हर किसी को हैरत में डाल गया।
यह भी पढ़ें
- कफ सीरप पीने से 6 बच्चों की मौत, 30 से अधिक बीमार, ड्रग विभाग ने फार्मा कंपनी पर मारी रेड, छापेमारी से खुल सकते हैं कई राज़
- ड्रोन से पहले निगरानी, फिर घर में घुसकर कटारों से जानलेवा हमला, नकाबपोश चोरों ने आधी रात मचाई दहशत
- ‘ध्यान रखिएगा चुनाव आ रहा है…’, 25 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपए ट्रांसफर कर बोले बिहार के सीएम नीतीश कुमार

Facebook



