Jabalpur News: कफ सीरप पीने से 6 बच्चों की मौत, 30 से अधिक बीमार, ड्रग विभाग ने फार्मा कंपनी पर मारी रेड, छापेमारी से खुल सकते हैं कई राज़

Jabalpur News: कफ सीरप पीने से 6 बच्चों की मौत, 30 से अधिक बीमार, ड्रग विभाग ने फार्मा कंपनी पर मारी रेड, छापेमारी से खुल सकते हैं कई राज़

  •  
  • Publish Date - October 3, 2025 / 01:20 PM IST,
    Updated On - October 3, 2025 / 01:21 PM IST

Jabalpur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जबलपुर से बड़ा खुलासा
  • सीरप की सप्लाई मामले में 6 बच्चों की मौत,
  • ड्रग विभाग ने कटारिया फार्मासिटिकल्स पर रेड मारी,

जबलपुर: Jabalpur News: छिंदवाड़ा जिले में कफ सीरप पीने से छह बच्चों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। इस मामले में जबलपुर के कटारिया फार्मासिटिकल्स डिस्ट्रीब्यूटर की भूमिका सामने आने पर ड्रग एंड औषधि विभाग की पांच सदस्यीय टीम ने जबलपुर में दबिश दी है। जानकारी के अनुसार कटारिया फार्मासिटिकल्स द्वारा चेन्नई की एक दवा कंपनी से 660 कोल्ड्रिफ कफ सीरप की खेप मंगवाई गई थी जिनमें से 594 बॉटल छिंदवाड़ा के मेडिकल स्टोर्स को सप्लाई की गईं।

इन दवाओं के सेवन के बाद छिंदवाड़ा जिले के 30 से अधिक बच्चे बीमार हो गए, जिनमें से कई को नागपुर और छिंदवाड़ा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 6 बच्चों की मौत हो गई जिनकी किडनी फेलियर को मौत का कारण बताया जा रहा है। ड्रग विभाग की जांच में यह सामने आया है कि जबलपुर के कटारिया डिस्ट्रीब्यूटर ने छिंदवाड़ा की न्यू अपना एजेंसी, आयुष फार्मा और जैन मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स को यह कफ सीरप सप्लाई किया था।

Jabalpur News: फिलहाल बची हुई 66 बॉटल्स को फ्रीज कर लिया गया है और 16 बॉटल्स के सैंपल भोपाल लैब जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच के लिए गठित टीम में जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला और बालाघाट जिलों के ड्रग इंस्पेक्टर शामिल हैं। टीम में ड्रग इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार जैन शरद जैन जबलपुर, स्वप्निल सिंह बालाघाट, गौरव शर्मा छिंदवाड़ा, वैष्णवी तलवारे मंडला शामिल है ।

यह भी पढ़ें

छिंदवाड़ा कफ सीरप मौत मामले में क्या हुआ?

छिंदवाड़ा जिले में कफ सीरप पीने से 6 बच्चों की मौत हुई, जिससे ड्रग एंड औषधि विभाग ने जांच शुरू की।

जबलपुर का कटारिया फार्मासिटिकल्स इस मामले में कैसे जुड़ा है?

कटारिया फार्मासिटिकल्स ने चेन्नई की कंपनी से कफ सीरप मंगवाकर छिंदवाड़ा के मेडिकल स्टोर्स को सप्लाई की थी।

छिंदवाड़ा कफ सीरप मौत मामले में क्या जांच चल रही है?

ड्रग विभाग की टीम ने बची हुई दवाओं को जब्त कर जांच के लिए सैंपल भोपाल लैब भेजे हैं और जांच जारी है।

बच्चों की मौत का कारण क्या बताया गया है?

बच्चों की मौत का कारण किडनी फेलियर बताया गया है।

इस मामले में भविष्य में क्या कदम उठाए जाएंगे?

ड्रग विभाग दवाओं की गुणवत्ता जांच और जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा।