Dhamtari News: काजल नदी में बड़ा हादसा! तेज़ बहाव में बाइक समेत बहे तीन युवक, दो ने तैरकर बचाई जान, एक की मौत
Dhamtari News: काजल नदी में बड़ा हादसा! तेज़ बहाव में बाइक समेत बहे तीन युवक, दो ने तैरकर बचाई जान, एक की मौत
Dhamtari News/Image Source: IBC24
- काजल नदी में बड़ा हादसा,
- काजल नदी में बहे तीन युवक,
- दो तैरकर बचे, एक की मौत,
धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी ज़िले के दुगली थाना क्षेत्र के जबर्रा गाँव के पास स्थित काजल नदी में एक बड़ा हादसा हो गया। अचानक आई बाढ़ के तेज़ बहाव में तीन ग्रामीण बह गए। इनमें से एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोगों ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
मृतक ग्रामीण का नाम मनिहार मरकाम बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार तीनों युवक बाइक से दवाई लेने गरियाबंद के रावनडीही गए हुए थे। लौटते समय उन्होंने काजल नदी को पार करने की कोशिश की तभी तेज़ बहाव में बाइक समेत बह गए। हादसे की सूचना मिलते ही दुगली पुलिस मौके पर पहुँची और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 10 घंटे की तलाश के बाद पुलिस को मृतक का शव बरामद हुआ। वहीं हादसे में बचे दो ग्रामीणों ने तैरकर किनारे पहुँचकर अपनी जान बचाई। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि काजल नदी में इस तरह की घटनाएँ हर वर्ष होती रहती हैं। ग्रामीणों ने एक बार फिर नदी पर पुल बनाए जाने की पुरानी माँग को दोहराया है।

Facebook



