Kiren Patel Well Rescue Dhamtari: छत्तीसगढ़ की बेटी ने दिखाई बहादुरी! जान की परवाह किए बिना कुएं में कूदी और बच्ची की बचाई जान
छत्तीसगढ़ की बेटी ने दिखाई बहादुरी...Kiren Patel Well Rescue Dhamtari: Brave daughter saved the life of a girl drowning
धमतरी: Kiren Patel Well Rescue Dhamtari: धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में आज एक बहादुर बेटी की वजह से एक लड़की की जान बच गई। यह घटना धमतरी के वार्ड क्रमांक 15 के एक घर के बाड़ी में खेलते वक्त घटी जब 9 वर्षीय हर्षिता पटेल गहरे कुएं में गिर गई और डूबने लगी थी। अपनी जान की परवाह किए बिना एक साहसी युवती ने कुएं में छलांग लगा दी और बच्ची को बाहर निकाल लिया।
Kiren Patel Well Rescue Dhamtari: जानकारी के अनुसार हर्षिता अपने भाई के साथ घर के बाड़ी में खेल रही थी और खेलते-खेलते वह अचानक गहरे कुएं में गिर गई और पानी में डूबने लगी थी। जिसे देखकर भाई ने तत्काल घरवालों को आवाज दी लेकिन कुएं में गिर चुकी हर्षिता को बचाने का साहसिक कदम घर में मेहमान बनकर आई युवती किरण पटेल ने उठाया। किरण ने बिना किसी हिचकिचाहट के तुरंत कुएं में छलांग लगाई और चार फीट पानी में डूब रही हर्षिता को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला।
Kiren Patel Well Rescue Dhamtari: हर्षिता पानी पी चुकी थी और बेहोशी की हालत में थी। परिजनों ने बच्ची को तत्काल नगरी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक हर्षिता की हालत अब खतरे से बाहर है और इलाज जारी है।

Facebook



