Dhamtari News: शिक्षकों पर गिरी गाज, विद्यार्थियों के साथ दुर्व्यवहार करने पर शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को किया सस्पेंड
Dhamtari News: शिक्षकों पर गिरी गाज, विद्यार्थियों के साथ दुर्व्यवहार करने पर शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को किया सस्पेंड
Dhamtari News
देवेंद्र कुमार मिश्रा, धमतरी।
Dhamtari News: धमतरी में लंबे समय से अनुपस्थित रहने, शराब पीकर स्कूल आने और विद्यार्थियों साथ दुर्व्यवहार करने पर एक महिला शिक्षक सहित तीन शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया है साथ ही अपने कार्यो में लापरवाही बरतने वाले पांच शिक्षकों का वेतन रोका दिया गया है। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हडकंप मच गया है। बताया जा रहा है कि शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए यह कार्रवाई की गई है जिससे पढ़ाई में शिक्षक कोताही न बरतें।
दरअसल, शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा शिक्षकों की गतिविधियों का प्रत्यक्ष अवलोकन करने निरंतर आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं पिछले दिनों धमतरी ब्लाक के अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकरी, बीईओ धमतरी ने किया गया। इस दौरान पाया कि विद्यालय देर से पहुंचने, अध्यापन कार्य में लापरवाही जैसे शिकायत मिलने पर कुछ शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
Dhamtari News: ऐसे में नोटिस का जवाब संतोषप्रद नहीं मिलने के कारण पांच शिक्षकों का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही गंभीर शिकायत की पुष्टि होने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने अलग-अलग विद्यालय के दो शिक्षक और एक शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Facebook



