Dhamtari news: परीक्षा में फेल होने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी छात्रा, उठाया खौफनाक कदम

परीक्षा में फेल होने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी छात्रा After failing in the exam, the student tried to commit suicide by consuming poison.

Dhamtari news: परीक्षा में फेल होने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी छात्रा, उठाया खौफनाक कदम

Student consumes poison after failing in exam

Modified Date: May 13, 2023 / 03:22 pm IST
Published Date: May 13, 2023 3:21 pm IST

धमतरी। परीक्षा परिणाम आने के बाद कई विद्यार्थी टेंशन में आत्मघाती जैसे कदम उठा लेते है। कुछ ऐसा ही मामला धमतरी से सामने आया है, जहां कक्षा दसवी की एक छात्रा ने फेल होने के बाद जहर सेवन कर लिया। जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है।

read more: ओवरब्रिज में दोस्तों के साथ सुकून के पल बिता रहा था 10वीं का छात्र, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान 

बताया जा रहा है कि मगरलोड थाना क्षेत्र के ग्राम खैरझिटी निवासी 16 वर्षीय धात्रि साहू कक्षा दवसी की छात्रा है, जो रिजल्ट आने के बाद फेल हो गई। इससे छात्रा मानसिक दबाव के कारण से अपने घर में जहर सेवन कर लिया। छात्रा की हालत को देख तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, वही छात्रा को अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।  IBC24 से देवेंद्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 ⁠


लेखक के बारे में