Dharamlal Kaushik Reaction on Shivkumar Dahria blame 

झीरम जांच पर गरमाई सियासत: डहरिया के आरोप पर धरमलाल का पलटवार, BJP के कोर्ट जाने से कांग्रेस क्यों घबराई ?

jiram investigation : शिवकुमार डहरिया के बीजेपी पर लगाए गए आरोप पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने  पलटवार किया है।

झीरम जांच पर गरमाई सियासत: डहरिया के आरोप पर धरमलाल का पलटवार, BJP के कोर्ट जाने से कांग्रेस क्यों घबराई ?

dhramlal kaushik

Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: April 30, 2022 4:26 pm IST

jhiram investigation : रायपुर। झीरम जांच को लेकर मंत्री शिवकुमार डहरिया के बीजेपी पर लगाए गए आरोप पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने  पलटवार किया है। उन्होंने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। धरमलाल ने कहा कि BJP के कोर्ट जाने से कांग्रेस में घबराहट क्यों है? प्रशांत मिश्रा आयोग के प्रतिवेदन से कांग्रेस इतनी क्यों घबराई हुई है? उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने आयोग के प्रतिवेदन का परीक्षण क्यों नहीं करवाया। सवाल किया कि आखिर किस आधार पर जांच अधूरी है?

read more: मौसम विभाग की चेतावनी.. प्रदेश में अभी और बढ़ेगी गर्मी, इन शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट

बता दें कि मंत्री शिव डहरिया ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने झीरम जांच आयोग के खिलाफ BJP के कोर्ट जाने पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी हमेशा झीरम घाटी कांड की जांच रोकती आई है। अब प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष न्यायालय में जाकर जांच रोकना चाह रहे हैं। मंत्री ने सवाल किया कि आखिर भाजपा जांच को रोकना क्यों चाहती है?  क्या झीरम कांड भाजपा की मिलीभगत से हुई थी, जो ये जांच को रोकना चाहते हैं?

read more: देश में एक और हिंसा.. पटियाला में तनाव, हिंदू संगठनों ने किया बंद का ऐलान

jhiram investigation :  मंत्री ने आरोप लगाया कि घटना से पहले कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा रातो रात हटा ली गई। मामले में साजिश तो दिखती है ,इसलिए पूरी जांच जरूरी है।  क्योंकि जो जांच पेश की गई है, वो अधूरी है। उन्होंने कहा कि अधूरी जांच रिपोर्ट विधानसभा में नहीं रखी जा सकती।

 

लेखक के बारे में