Vande Bharat: कानूनी कार्रवाई में ओहदों का दबाव! क्या पुलिस ने DSP की पत्नी को बचाने की कोशिश की है? देखिए पूरी रिपोर्ट

Balrampur Viral Video: कानूनी कार्रवाई में ओहदों को दबाव! क्या पुलिस ने DSP की पत्नी को बचाने की कोशिश की है? देखिए पूरी रिपोर्ट

Edited By :   |  

Reported By: Abhishek Soni

Modified Date: June 18, 2025 / 06:23 AM IST
,
Published Date: June 17, 2025 11:59 pm IST
Vande Bharat: कानूनी कार्रवाई में ओहदों का दबाव! क्या पुलिस ने DSP की पत्नी को बचाने की कोशिश की है? देखिए पूरी रिपोर्ट
HIGHLIGHTS
  • गाड़ी के बोनट पर बैठकर सड़क पर मनाया जन्मदिन
  • वीडियो हुआ वायरल
  • पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल

अंबिकापुर: Balrampur Viral Video कहा जाता है कि बिना साहस के ‘न्याय’ नहीं किया जा सकता। अंबिकापुर में भी कुछ ऐसा ही हुआ। जहां ओहदों का दबाव, पुलिस की कार्रवाई में नजर आया। वैसे तो देश में कानून, हर किसी के लिए एक है, लेकिन धरातल में ऐसा होता कहां है? एक बार फिर से बड़े-बड़े पदों का दबाव और वैभव की चमक में पुलिसिया सिस्टम कटघरे में घिर गया।

Read More: Mathura news: रेलवे प्लेटफार्म पर मृत भिखारी के पास से 91 हजार रुपये नकदी मिले, लावारिस हालत में मृत पड़ा मिला शव 

Balrampur Viral Video नीली बत्ती वाली गाड़ी। बोनट पर बैठकर बर्थडे केक काटती एक महिला। अंबिकापुर इलाके का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जब वायरल हुआ तो बवाल मच गया। एक और वीडियो में इसी नीली बत्ती गाड़ी के दरवाजे खुले हैं। गाड़ी चल भी रही है।

Read More: CG News: आदिवासी गांवों की तरक्की को अब मिलेगी नई रफ्तार, दंतेवाड़ा में शुरू हो रही कोल्ड स्टोरेज की सुविधा, किसानों को भी होगा लाभ 

IBC24 ने सवाल पूछे तो पुलिसिया सिस्टम ही घिर गया। केक काटती महिला बलरामपुर DSP तश्लिम आरिफ की पत्नी निकलीं। आम जनता के सामने कानून की बात करने वाला पुलिस विभाग अब क्या करेगा सबसे बड़ा सवाल यही था, लेकिन पुलिस ने जो कार्रवाई की। उसने पुलिस की नीयत को फिर से कटघरे में खड़ा कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस की किरकिरी हुई तो खानापूर्ति के लिए केस तो दर्ज किया गया लेकिन इस FIR में रंगबाजी करती DSP की पत्नी का नाम नहीं है, और बली का बकरा बनाया दिया गया गाड़ी के ड्राइवर को और उस पर भी अज्ञात के तौर पर।

Read More: Indore News: अचानक रद्द हुआ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मध्यप्रदेश दौरा, इंदौर जिला प्रशासन ने दी जानकारी 

इक्वल जस्टिस सिस्टम भारत के एक-एक नागरिक के लिए कानून बराबर है, लेकिन क्यों बड़े बड़े अधिकारियों को इन्हीं कानूनी कार्रवाई में छूट मिल जाती है। क्या इस वीडियो में DSP की पत्नी की जगह कोई और होता, क्या तब भी क्या पुलिस की कार्रवाई और FIR दर्ज करने का तरीका यही होता? इसका जवाब शायद इस देश का हर व्यक्ति समझता है।

अंबिकापुर वायरल वीडियो में नीली बत्ती गाड़ी पर कौन नजर आ रहा है?

इस वायरल वीडियो में बलरामपुर DSP तश्लीम आरिफ की पत्नी नीली बत्ती वाली गाड़ी के बोनट पर बैठकर केक काटती नजर आ रही हैं।

क्या "नीली बत्ती गाड़ी का गलत इस्तेमाल" करने पर कोई कार्रवाई हुई?

पुलिस ने मामले में ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज की, लेकिन DSP की पत्नी का नाम FIR में नहीं है, जिससे कार्रवाई की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं।

"DSP की पत्नी कानून उल्लंघन" मामले में जनता में नाराजगी क्यों है?

जनता का मानना है कि यदि यही काम किसी आम व्यक्ति ने किया होता, तो सख्त कार्रवाई की जाती। इस मामले में पद और रसूख के चलते पुलिस ने ढिलाई बरती।