CG Political News: छत्तीसगढ़ भाजपा में फिर दिखी गुटबाजी! इस बात को लेकर भिड़े विधायक और प्रदेश मंत्री, केंद्रीय मंत्री के सामने हुई जमकर बहस

छत्तीसगढ़ भाजपा में फिर दिखी गुटबाजी! इस बात को लेकर भिड़े विधायक और प्रदेश मंत्री, Dispute between Beltara MLA Sushant Shukla and State Minister Harshita Pandey in Bilaspur

CG Political News: छत्तीसगढ़ भाजपा में फिर दिखी गुटबाजी! इस बात को लेकर भिड़े विधायक और प्रदेश मंत्री, केंद्रीय मंत्री के सामने हुई जमकर बहस

CG Political News. Image Source- IBC24

Modified Date: November 12, 2025 / 12:08 am IST
Published Date: November 11, 2025 3:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर में बीजेपी के यूनिटी मार्च के दौरान सुशांत शुक्ला और हर्षिता पांडे के बीच सरेआम नोकझोंक।
  • केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और धरमलाल कौशिक को करना पड़ा बीच-बचाव।
  • विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बीजेपी में गुटबाजी की चर्चा तेज।

बिलासपुरः CG Political News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भाजपा के यूनिटी मार्च में बीजेपी नेताओं के बीच विवाद हो गया। केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के साथ फर्स्ट लाइन में चलने को लेकर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और पार्टी की प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडे के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री और समर्थक उन्हें शांत कराने की कोशिश करते रहे।

CG Political News: दरअसल, बिलासपुर में आज बीजेपी ने यूनिटी मार्च का आयोजन किया था। तिफरा से यात्रा निकली ही थी कि बीजेपी विधायक सुशांत शुक्ला और प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडे आपस में भिड़ गए। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के साथ फर्स्ट लाइन में चलने को लेकर ये विवाद हुआ। बीजेपी प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडे केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के बगल में खड़ी हो गईं और साथ में चलने लगी। इससे बीजेपी विधायक सुशांत शुक्ला को जगह नहीं मिल पाई। विधायक शुक्ला तोखन साहू के पीछे सेकेंड लाइन में चलने लगे। कुछ दूर चलने के बाद जब सुशांत फर्स्ट लाइन में तोखन साहू के बगल में आने की कोशिश करने लगे। बीजेपी प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडे इससे भड़क गईं।

केंद्रीय मंत्री तोखन साहू को खुद करना पड़ा हस्तक्षेप

दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इस दौरान दोनों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। दोनों एक दूसरे को देख लेने की बात कहते रहे। विवाद को बढ़ता देख केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक को हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने बीच बचाव किया, जिसके बाद दोनों शांत हुए। हालांकि यूनिटी मार्च में बीजेपी नेताओं के बीच सरेराह हुए इस विवाद ने बीजेपी में भी टकराव की स्थिति को सामने ला दिया है। मामला सियासी तौर पर तूल पकड़ सकता है।

 ⁠

देखें वीडियो


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।