Drunken father made a deal for a 3-year-old child for 50 thousand rupees

शराबी पिता की शर्मनाक हरकत, 3 साल के मासूम को 50 हजार रुपए में बेचा, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Drunken father made a deal for a 3-year-old child for 50 thousand rupees

: , November 29, 2022 / 08:46 PM IST

father made a deal for a 3-year-old child  : जिले के सोनमुड़ा इलाके में एक शराबी पिता ने अपने 3 साल के बच्चे को बेचने की कोशिश की और जब पूरे मामले की जानकारी बच्चे की मां को लगी तो बच्चे की मां ने चाइल्डलाइन और बाल संरक्षण समिति में इसकी शिकायत की। जिसके बाद बच्चे को उसकी मां को सौंप दिया गया। दरअसल बच्चे के माता-पिता विवाद के बाद अलग-अलग रह रहे थे।

Read more : बैठकों का दौर, क्या पक रहा है? मीटिंग…मंत्रणा और मंथन से मध्यप्रदेश की पॉलीटिक्स पर क्या होगा असर? 

इसी बीच मुंबई के एक व्यक्ति ने रायगढ़ में रह रहे अपने दोस्त से एक बच्चा गोद लेने की इच्छा जताई जिसके बाद बच्चे के पिता ने महज 50 हजार रुपए में बच्चे को बेच दिया। लेकिन पंजीयन कार्यालय में हो रही कागजी कार्रवाई की जानकारी जब मां को मिली तो उसने चाइल्डलाइन और बाल संरक्षण समिति में शिकायत की। चाइल्डलाइन ने तीनों पक्षों को बुलाकर सभी के बयान दर्ज किए। जिसके बाद बच्चे को उसकी मां को सौंप दिया गया है।