Ayodhya News | Photo Credit: IBC24 File Photo
बेमेतरा: Bemetara Murder News प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। यहां आए दिन अलग अलग जिले से चाकूबाजी, हत्या जैसे कई अपराधिक मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बेमेतरा जिला से सामने आया है। जहां एक शराबी पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने धारदार हथियार से पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।
Bemetara Murder News मिली जानकारी के अनुसार, घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के नांदल गांव की है। जहां आरोपी पति घरेलू विवाद के बाद पत्नी की धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि जब आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया तो सामने उनकी 14 साल की बेटी भी मौजूद थी। मां की हत्या के बाद बेटी भी दंग रह गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस लगातार आरोपी की तलाशी कर रही है।