Guna Bus Accident: नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार बस पलटी, यात्री की दर्दनाक मौत, इतने लोग घायल! रेस्क्यू टीम ने ऐसे बचाया कईयों की जिंदगियां

Guna Bus Accident: नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार बस पलटी, यात्री की दर्दनाक मौत, इतने लोग घायल! रेस्क्यू टीम ने ऐसे बचाया कईयों की जिंदगियां

  • Reported By: Neeraj Yogi

    ,
  •  
  • Publish Date - December 5, 2025 / 10:00 AM IST,
    Updated On - December 5, 2025 / 10:01 AM IST

Guna Bus Accident/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • गुना: बस अनियंत्रित होकर पलटी
  • हादसे में 1 यात्री की मौत, 14 घायल
  • पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे

गुना: Guna Bus Accident: गुना के बीनागंज के पास NH-46 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहाँ कानपुर से इंदौर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब चौदह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

नेशनल हाइवे पर दर्दनाक हादसा (Guna Bus Accident news)

Guna Bus Accident: घायलों को तुरंत नज़दीकी अस्पताल पहुँचाया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँच गए। रेस्क्यू टीमों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। हादसा चाचौड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सड़क पर गड्ढे होना या फिर सामने किसी मवेशी के अचानक आ जाने के कारण हादसा होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, अभी यह जांच का विषय है।

यह भी पढ़ें

"गुना में NH-46 पर हुई दुर्घटना का कारण क्या था?"

गुना में हुई दुर्घटना का कारण अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन सड़क पर गड्ढे होना या मवेशी का अचानक आ जाना इसके संभावित कारण बताए जा रहे हैं। यह अभी जांच का विषय है।

"गुना हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं?"

गुना में हुए सड़क हादसे में करीब 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, और उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

"गुना में हुई दुर्घटना के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम की क्या कार्रवाई हुई?"

घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू टीम ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल भेजा गया और जांच शुरू कर दी गई है।