Reported By: Neeraj Yogi
,Guna Bus Accident/Image Source: IBC24
गुना: Guna Bus Accident: गुना के बीनागंज के पास NH-46 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहाँ कानपुर से इंदौर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब चौदह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
Guna Bus Accident: घायलों को तुरंत नज़दीकी अस्पताल पहुँचाया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँच गए। रेस्क्यू टीमों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। हादसा चाचौड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सड़क पर गड्ढे होना या फिर सामने किसी मवेशी के अचानक आ जाने के कारण हादसा होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, अभी यह जांच का विषय है।