CCTV Viral Video Bodhgaya: रसगुल्ले के लिए भीषण लड़ाई!.. लड़का-लड़की पक्ष में जमकर मारपीट, कुर्सियों से पीटा, वीडियो देखकर रह जायेंगे हैरान

CCTV Viral Video Bodhgaya: खबरों के मुताबिक, घटना के बाद शादी रद्द कर दी गई। वीडियो में रसगुल्ले की कमी के बाद दोनों पक्ष विवाह स्थल के अंदर कुर्सियाँ फेंकते, घूंसे बरसाते और एक-दूसरे को धक्का देते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना 29 नवंबर की है।

  •  
  • Publish Date - December 5, 2025 / 08:13 AM IST,
    Updated On - December 5, 2025 / 08:13 AM IST

CCTV Viral Video Bodhgaya || Image- Hate Detector TWITTER

HIGHLIGHTS
  • रसगुल्ले पर दंगल वायरल
  • शादी में कुर्सियों से मारपीट
  • हंगामे के बाद शादी रद्द

CCTV Viral Video Bodhgaya: बोधगया: बिहार राज्य में हर दिन कोई न कोई ऐसी घटना सामने आती है जो पूरे देश में चर्चा का विषय बन जाता है। ताजा मामला एक शादी समारोह से जुड़ा है। यहाँ लड़का और लड़की पक्ष के बीच रसगुल्ले को लेकर ऐसी रार मची कि, जिसके हाथ में जो सामान लगा, उसी से एक-दूसरे की पिटाई करने लगे। भीषण मारपीट का यह पूरा वीडियो, शादी हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामला अब पुलिस तक जा पहुंचा है।

Video of the altercation goes viral: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दरअसल बिहार के बोधगया में एक शादी समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब रसगुल्ले की कमी को लेकर दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच जमकर मारपीट हो गई। पूरी घटना का ऑनलाइन वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।

Bodhgaya Crime News Today: रद्द कर दी गई शादी

CCTV Viral Video Bodhgaya: खबरों के मुताबिक, घटना के बाद शादी रद्द कर दी गई। वीडियो में रसगुल्ले की कमी के बाद दोनों पक्ष विवाह स्थल के अंदर कुर्सियाँ फेंकते, घूंसे बरसाते और एक-दूसरे को धक्का देते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना 29 नवंबर की है। गौरतलब है कि दुल्हन का परिवार उसी होटल में ठहरा हुआ था। शुरुआती रस्में निभाने के बाद, दूल्हा-दुल्हन ‘सात फेरे’ लेने के लिए मंडप में जा रहे थे। लेकिन रस्में शुरू हो पाती इससे पहले ही बाराती और घरातियों के बीच हंगामा शुरू हो गया और बारातियों ने कैटरिंग वालों के साथ ही घर के लोगों की जमकर पिटाई शुरू कर दी।

इन्हें भी पढ़ें: –

Q1. बोधगया में मारपीट की यह घटना क्यों हुई?

रसगुल्ले की कमी को लेकर दोनों पक्षों में अचानक विवाद और मारपीट शुरू हुई।

Q2. क्या इस घटना के बाद शादी पूरी हुई?

हंगामा बढ़ने पर दोनों परिवारों ने शादी को पूरी तरह रद्द कर दिया।

Q3. वायरल वीडियो में क्या देखा गया?

कुर्सियाँ फेंकना, धक्का-मुक्की, घूंसे और दोनों पक्षों की भीषण मारपीट दिखाई दी।