AMBIKAPUR CRIME NEWS : घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, थाने पहुंच कबूला गुनाह, कहा मुझे…

Due to a domestic dispute, the husband killed his wife, reached the police station : आरोपी को केंद्रीय जेल अंबिकापुर भेज दिया गया है

AMBIKAPUR CRIME NEWS : घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, थाने पहुंच कबूला गुनाह, कहा मुझे…

Police solve blind murder case

Modified Date: February 20, 2023 / 12:07 pm IST
Published Date: February 20, 2023 11:59 am IST

husband killed his wife: अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी को घरेलू विवाद के चलते मौत के घाट उत्तार दिया। बता दें कि ये पूरी घटना बीते रात की बताई जा रही है। जहां घरेलू हिंसा के चलते आरोपी पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद जब सुबह आस पास के लोग मृतक के घर पहुंचे तो उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से जब सक्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुन्हा कबूल कर लिया।

यह भी पढ़े : Patwari Bharti 2023 : 30,000 पदों पर होगी पटवारी भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन, जाने कब तक कर सकते हैं आवेदन

 मामला सरगुजा के सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम कतकालों का है

 ⁠

बता दें कि ये पूरा मामला सरगुजा के सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम कतकालों डूमरपारा का है। जहां 45 वर्षीय बिरधन मांझी का पहले तो अपने घरेलू विवाद को लेकर जमकर गुस्सा फूटा फिर उसने अपने घरेलू विवाद को सुलझाने के बजाय आवेश में आकर जाम चढ़ाते हुए जमकर शराब पिया और शराब के नशें में धुत्त होने के बाद अपनी पत्नी से बेहस की जिसके वजह से बात और बिगड़ गई। जिसके बाद गुस्से में आकर आरोपी पति ने कुल्हाड़ी से मरकर पत्नी बीरा मांझी को मौत के घाट उत्तार दिया।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में कलयुगी बेटे की करतूत। आपसी विवाद में मां-बाप पर किया जानलेवा हमला। इलाज के दौरान पिता ने तोड़ा दम

आरोपी को केंद्रीय जेल अंबिकापुर भेज दिया गया है

husband killed his wife: जिसके बाद नशे दूत आरोपी पति घर पर ही सो गया। जब सुबह हुई तो पड़ोसियों ने पाया कि बिरधन मांझी सो रहा है और उसकी पत्नी खून से लथपथ होकर जमीन में मृत पड़ी हुई है। तब पड़ोसियों ने बिरधन मांझी से बात की तो आरोपी बिरधन मांझी ने अपने जुर्म के प्रति बिना किसी पछतावे के बताया कि उसी ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा है। जिसके बाद पड़ोसियों ने आनन~फानन में इसकी सूचना सीतापुर पुलिस थाने में दी। पुलिस को सूचना मिलने के बाद सीतापुर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

 

 


लेखक के बारे में