दुर्ग के स्वयंभू हनुमान जी की प्रतिमा से अचानक हट गया सिंदूर और घी का लेप? दर्शन करने किल्ला मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
स्वयंभू हनुमान जी की प्रतिमा से सिंदूर और घी का लेप अचानक हट गया? ! paste of vermilion and ghee suddenly go away from the self-styled god?
दुर्ग: सोशल मीडिया में वायरल हुए एक खबर के बाद दुर्ग के सैकड़ों साल पुराने किल्ला मंदिर में अचानक दर्शन करने वालों की भीड़ बढ़ने लगी।
दरअसल किल्ला मंदिर स्थित स्वयंभू हनुमान जी की प्रतिमा से सिंदूर और घी का लेप अचानक हट गया और ये खबर जैसे ही शहर में फैली, मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लग गया। आज सुबह से ही मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना हो रही है। भगवान हनुमान जी को नया चोला धारण कराया गया है।

Facebook



