ACB Raid In Bhilai: यहां होटल व्यापारी के घर पर ACB की टीम ने मारा छापा, खंगाले दस्तावेज, जानें क्या है मामला
ACB Raid In Bhilai: यहां होटल व्यापारी के घर पर ACB की टीम ने मारा छापा, खंगाले दस्तावेज, जानें क्या है मामला
ACB Raid In Bhilai
भिलाई।ACB Raid In Bhilai: भिलाई के नेहरू नगर स्थित व्यापारी के घर आज सुबह EOW और ACB की टीम ने दबिश दी है। बताया गया कि आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में व्यापारी के होटल और निवास में टीम ने दबिश दी। वहीं सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
ACB Raid In Bhilai: बता दें कि, आय से अधिक संपत्ति को लेकर मिली शिकायत के बाद एसीबी-ईओडब्ल्यू के कई अधिकारियों की टीम आज सुबह नेहरू नगर ईस्ट निवासी अनिल कुमार पाठक के घर और होटल में पहुंच कर दबिश दी है। बताया गया अधिकारी और पुलिस की टीम व्यापारी के घर 4 गाड़ियों में पहुंची। फिलहाल इस मामले में दोनों की जगहों पर टीम दस्तावेजों की छानबीन कर रही है
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



