Bhilai Kidnapping News: Dream11 का झांसा, Reddi Anna की सच्चाई! सट्टा में काम न करने पर युवक का अपहरण, फिरौती मांगते ही नेटवर्क का हुआ पर्दाफाश
Dream11 का झांसा, Reddi Anna की सच्चाई....Bhilai Kidnapping News: Dream11's hoax, Reddi Anna's truth! Young man kidnapped for not working
- वैशालीनगर से एक चौंकाने वाला मामला
- ऑनलाइन सट्टा में काम से इनकार पर युवक का अपहरण,
- 5 लाख की फिरौती मांगने वाला गिरोह गिरफ्तार,
भिलाई: Bhilai Kidnapping News: भिलाई के वैशालीनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां ऑनलाइन सट्टेबाजी में काम करने से मना करने पर एक युवक का अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने युवक को छोड़ने के बदले उसके परिजनों से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी।
Bhilai Kidnapping News: कैंप-1 निवासी रजत शाह को ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म ‘ड्रीम 11’ में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसी क्षेत्र की युवती सिमरन कौर उसे झारखंड ले गई। लेकिन वहां पहुंचते ही सच्चाई सामने आई। रजत को रेड्डी अन्ना ऐप नामक एक अवैध ऑनलाइन सट्टा प्लेटफॉर्म के संचालन के लिए मजबूर किया गया। रजत के इंकार करने पर आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया और अपने सट्टे में हुए नुकसान की भरपाई के लिए उसके घरवालों से 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की।
Bhilai Kidnapping News: घटना की जानकारी मिलते ही रजत के परिजनों ने तत्काल वैशालीनगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। एसपी विजय अग्रवाल के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन कर झारखंड रवाना किया गया। पुलिस ने तकनीकी इनपुट और मोबाइल लोकेशन के आधार पर झारखंड पुलिस की मदद से सबसे पहले आरोपी राहुल पासवान को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर रजत शाह को पुतरात स्टेशन के पास एक ठिकाने से सकुशल छुड़ाया गया। इस दौरान पुलिस ने युवती सिमरन कौर को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य तीन आरोपी मौके से फरार हो गए।
Read More : Fake Photo Upload Link: बस लिंक पर एक क्लिक और खाते से गायब हुए लाखों, जानिए कैसे फंसी छत्तीसगढ़ की युवती
Bhilai Kidnapping News: सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान महादेव ऐप और अन्य ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क से जुड़े कई डिजिटल सबूत मिले हैं जो संकेत देते हैं कि यह गिरोह एक बड़े सट्टेबाजी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। फिलहाल पुलिस रजत को सुरक्षित घर पहुंचा चुकी है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Facebook



