BJP MLA Rikesh Sen: तीजा से पहले विधायक ने घर घर पहुंचाया करेला, तिजहारिन महिलाओं के लिए 25 साल से कर रहे करूभात का इंतजाम

BJP MLA Rikesh Sen: तीजा से पहले विधायक ने घर घर पहुंचाया करेला, तिजहारिन महिलाओं के लिए 25 साल से कर रहे करूभात का इंतजाम

  • Reported By: Komal Dhanesar

    ,
  •  
  • Publish Date - August 24, 2025 / 06:36 PM IST,
    Updated On - August 24, 2025 / 06:36 PM IST

BJP MLA Rikesh Sen/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • तीजा से पहले 2 टन करेला,
  • वैशालीनगर विधायक का अनोखा तोहफा,
  • करेला बांटकर निभाई 25 साल पुरानी परंपरा,

भिलाई: Bhilai News: अपने अलग काम के लिए पहचाने जाने वाले वैशालीनगर के विधायक ने तीजा के एक दिन पहले अपने विधानसभा की माताओँ और बहनों के लिए 2 टन करेला घर-घर तक भिजवाया है। दो हजार किलो करेले की यह खेप घर-घर तक पहुंचने लोकांगन से रवाना हो चुकी है। BJP MLA Rikesh Sen

Read More : डांस क्लास की आड़ में दरिंदगी! संचालक ने नाबालिग से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, आरोपी शिवा गिरफ्तार

BJP MLA Rikesh Sen:  बता दें कि पार्षद रहते रिकेश सेन पिछले 25 वर्षों से तीजा पर्व के लिए करेला का नि:शुल्क वितरण कर रहे। वही विधायक बनने के बाद अब वे पूरे विधानसभा में करेला बंटवाते हैं, ताकि तीजा के एक दिन पहले खाए जाना वाले करू भात की परंपरा निभाने में तिजहारिनों को दिक्कत न हो। बता दें कि तीजा के पर्व पर करेले को विशेष महत्व दिया जाता है, खास तौर पर छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में करू भात की परंपरा है। यहां तीजा के एक दिन पहले यानी सोमवार को बाजार से करेला खरीदकर उसे रात के भोजन में शामिल किया जाएगा।

 

Read More : नहीं रहे राम मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी, अयोध्या राज परिवार के उत्तराधिकारी विमलेंद्र मोहन मिश्र का निधन

BJP MLA Rikesh Sen:  इस वर्ष बाजार में करेला का दाम 50 रुपए से 80 रुपए किलो तक है। विधायक रिकेश सेन ने बताया कि 25 साल हो गए लगातार जब वे पार्षद थे तब से लेकर आज तक तीजा के पहले करेला बांट रहे है। उन्होंने कहा कि तीजा के दौरान अचानक करेला महंगा होने से तिजहारिन माता बहनों को करु भात खिलाना बड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में उन्होंने फ्री में करेला बांटने की परंपरा शुरु की। और इसी कड़ी में आज 2 हजार किलो के पैकेट पूरे विधानसभा में बंटने के लिए निकल पड़े हैं।

"तीजा पर्व में करेला" क्यों खाया जाता है?

"तीजा पर्व में करेला" खाने की परंपरा छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों में इसलिए है क्योंकि इसे व्रत के पूर्व की शुद्ध और विशेष भोजन परंपरा माना जाता है। इसे करु भात के रूप में ग्रहण किया जाता है।

"विधायक रिकेश सेन करेला वितरण" कब से कर रहे हैं?

"विधायक रिकेश सेन करेला वितरण" पिछले 25 वर्षों से कर रहे हैं। पहले पार्षद रहते हुए और अब विधायक बनकर भी वे यह सेवा जारी रखे हुए हैं।

"भिलाई में तीजा पर्व" पर करेला मुफ्त में कैसे मिलता है?

"भिलाई में तीजा पर्व" के मौके पर विधायक रिकेश सेन द्वारा हर साल करेला नि:शुल्क वितरित किया जाता है, ताकि तिजहारिनों को करु भात की परंपरा निभाने में कोई आर्थिक दिक्कत न हो।

"करेला के दाम तीजा पर" कितने होते हैं?

"करेला के दाम तीजा पर" आमतौर पर बढ़ जाते हैं। इस वर्ष यह 50 से 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है।

"तीजा में करु भात" की क्या परंपरा है?

"तीजा में करु भात" की परंपरा यह है कि पर्व से एक दिन पहले महिलाएं करेला और चावल से बने करु भात को भोजन में शामिल करती हैं, जो व्रत के शुद्धता और परंपरा का प्रतीक माना जाता है।