MLA Phool Singh Baraiya Controversy: 'रेप करने से मिलता है तीथ यात्रा का फल...खूबसूरत लड़की को देखकर हवस का शिकार बनाने का मन होता है' / Image: IBC24
भोपाल: MLA Phool Singh Baraiya Controversy अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले भांडेर विधानसभा से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने महिलाओं को लेकर ऐसा बयान दिया है कि सियासी गलियारे में बवाल मच गया है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी विधायक बरैया (phool singh baraiya mla) के बयान पर लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फूल सिंह बरैया का कहना है कि रेप करने से मिलता है तीर्थ यात्रा का फल मिलता है। फूल सिंह बरैया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल एक नामी संस्थान को इंटरव्यू देते हुए फूल सिंह बरैया (MLA Phool Singh Baraiya) ने बात करते हुए कहा कि खूबसूरत लड़की दिख जाए तो दिमाग विचलित हो सकता है, रेप करने का मन हो जाता है। SC, ST, OBC में सुंदर लड़कियां होती नहीं है, उनके साथ रेप इसलिए होते हैं क्योंकि धर्म ग्रंथो में लिखा है। SC, ST महिलाओं से संबंध बनाने से तीर्थ जितना फल मिलता है ये बातें धर्म ग्रथों में लिखी हुई है। धर्मग्रंथों में लिखा है कि यदि कोई तीर्थ नहीं जा पाते, वे धर्मग्रंथों के अनुसार चलते हैं। घर पर रहते हैं और रात में शेड्यूल कास्ट की लड़की को पकड़ते हैं फिर उसके साथ सहवास करते हैं।
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का बयान कोई जुबानी फिसलन नहीं, बल्कि बीमार, विकृत और आपराधिक सोच का सार्वजनिक प्रदर्शन है।
महिलाओं को “खूबसूरती” के तराज़ू पर तौलना और एससी-एसटी समाज की महिलाओं के साथ बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को “तीर्थ फल” कहना—
यह बयान नहीं, अपराधी मानसिकता की… pic.twitter.com/DFDW3aljTN— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) January 17, 2026
सबसे अहम बात ये है कि फूल सिंह बरैया को जब ये पूछा गया कि ये किस ग्रंथ में लिखा है कि उन्होंने बताया कि ‘रुद्रयामल तंत्र’ नामक पुस्तक में ये बातें लिखी हुई है। बता दें कि इसी हफ्ते में भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में फूल सिंह ने एसटी/एससी लोगों की तुलना जानवरों से की थी। विधायक बरैया यहीं नहीं रुके। उन्होंने आदिवासी इलाकों में हनुमान जी की प्रतिमाएं बांटे जाने पर भी सवाल उठाए और कहा कि कोशिश होनी चाहिए कि आदिवासी हिंदू न बनें, क्योंकि उनकी अलग पहचान है। उनके इस बयान ने राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया को जन्म दे दिया।
फूल सिंह बरैया की गिनती कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में होती है। हालांकि फूल सिंह पहले बसपा के सदस्य हुआ करते थे, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कमलनाथ की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए थे। बरैया किसी ज़माने में बहुजन समाज पार्टी के साथ भी रहे हैं। कमलनाथ के कामों की तारीफ करने वाले बरैया दलित वर्ग से आते हैं।