CG Board Exam Result Scam News: “आपकी बेटी बोर्ड एग्जाम के दो सब्जेक्ट में फेल है…” सुनकर पिता ने दे दिए ठगों को इतने रुपए, फिर जो हुआ चौंका देगा आपको
"आपकी बेटी बोर्ड एग्जाम के दो सब्जेक्ट में फेल है...CG Board Exam Result Scam News: Hearing "Your daughter has failed in two subjects of the
CG Board Exam Result Scam News | Image Source | IBC24
- भिलाई: साइबर ठगों ने अपनाया नया पैतरा
- छात्रा को परीक्षा में पास कराने के नाम पर लिए 6 हजार रू
- 10वीं बोर्ड एग्जाम में पास कराने के नाम पर की ठगी
भिलाई: CG Board Exam Result Scam News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में साइबर ठगों ने एक नया हथकंडा अपनाकर एक छात्रा के परिजनों से ठगी कर डाली। 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास कराने के नाम पर एक ठग ने छात्रा के पिता से 6 हजार रुपये की ठगी कर ली।
फोन कर कहा- बेटी दो विषयों में फेल है
CG Board Exam Result Scam News: मामला भिलाई के रानीतरई थाना क्षेत्र का है। यहां एक अज्ञात व्यक्ति ने छात्रा के पिता को फोन कर कहा कि उनकी बेटी 10वीं बोर्ड परीक्षा में दो विषयों में फेल हो गई है, लेकिन अगर वे तत्काल भुगतान कर दें, तो उसे पास कराया जा सकता है।
Read More : CM Mohan Yadav Tour: सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन जिलों के दौरे पर, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल
चॉइस सेंटर से कराई गई ऑनलाइन पेमेंट
CG Board Exam Result Scam News: ठग की बातों में आकर परेशान पिता ने नजदीकी चॉइस सेंटर जाकर बताए गए अकाउंट में 6 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। लेकिन पैसे ट्रांसफर होते ही आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर स्विच ऑफ कर लिया।
रानीतरई थाने में दर्ज हुआ मामला
CG Board Exam Result Scam News: घटना की जानकारी होते ही परिजन रानीतरई थाने पहुंचे और वहां इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि कोई भी इस तरह की संदिग्ध कॉल या परीक्षा में पास कराने के नाम पर मांगी गई रकम पर विश्वास न करें। बोर्ड परीक्षाओं से जुड़े परिणाम या पुनर्मूल्यांकन की जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट या स्कूल माध्यम से ही प्राप्त करें।

Facebook



