CSVTU Bhilai News: छत्तीसगढ़ में अब इंजीनियर पढ़ेंगे भागवत गीता! CSVTU यूनिवर्सिटी का बड़ा ऐलान, ISKCON से किया ऐतिहासिक समझौता, स्टूडेंट्स बनेंगे संस्कारवान

CSVTU Bhilai News: छत्तीसगढ़ में अब इंजीनियर पढ़ेंगे भागवत गीता! CSVTU यूनिवर्सिटी का बड़ा ऐलान, ISKCON से किया ऐतिहासिक समझौता, स्टूडेंट्स बनेंगे संस्कारवान

CSVTU Bhilai News: छत्तीसगढ़ में अब इंजीनियर पढ़ेंगे भागवत गीता! CSVTU यूनिवर्सिटी का बड़ा ऐलान, ISKCON से किया ऐतिहासिक समझौता, स्टूडेंट्स बनेंगे संस्कारवान

CSVTU Bhilai News/Image Source: IBC24

Modified Date: January 13, 2026 / 12:35 pm IST
Published Date: January 13, 2026 12:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गीता से जुड़ेगा इंजीनियरिंग का पाठ्यक्रम
  • CSVTU ने ISKCON से किया ऐतिहासिक समझौता
  • इंजीनियर बनेंगे संस्कारवान भी

भिलाई: CSVTU Bhilai News: स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में अब पढ़ाई करने वाले भावी इंजीनियर भगवद् गीता का अध्ययन भी करेंगे। तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को आध्यात्म से जोड़ने के उद्देश्य से सीएसवीटीयू ने इस्कॉन मंदिर के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत अब छत्तीसगढ़ के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र भगवद् गीता को अपने पाठ्यक्रम में शामिल कर सकेंगे।

गीता से जुड़ेगा इंजीनियरिंग का पाठ्यक्रम!  (Bhagavad Gita Course)

CSVTU Bhilai News: यह एमओयू युवा दिवस के अवसर पर भिलाई के कला मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री खुशवंत साहेब की उपस्थिति में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरुण अरोरा और इस्कॉन मंदिर के रघुवर दास के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर मंत्री खुशवंत साहिब ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के साथ-साथ उन्हें आध्यात्म के माध्यम से अपनी परंपरा और संस्कारों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के कई आईआईटी में पहले से ही भगवद् गीता को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है और अब छत्तीसगढ़ के तकनीकी विश्वविद्यालय तथा उनसे संबद्ध कॉलेजों में भी इसकी पढ़ाई कराई जाएगी।

CSVTU ने ISKCON से किया ऐतिहासिक समझौता (CSVTU Students Bhagavad Gita course)

CSVTU Bhilai News: कार्यक्रम के दौरान मंत्री खुशवंत साहेब ने विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को बड़ी राहत देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इंटर यूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की परीक्षाएं बाद में आयोजित की जाएंगी, ताकि परीक्षा के कारण किसी भी खिलाड़ी को खेल छोड़ने के लिए मजबूर न होना पड़े।गौरतलब है कि स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर कला मंदिर में छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय की ओर से युवा दिवस का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय स्तर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर विधायक रिकेश सेन, विधायक ललित चंद्राकर, भाजपा जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।