Bhilai News: जिला भाजपा ने जन आंदोलन के जरिए किया कलेक्टोरेट का घेराव, पूर्व मंत्री रमशीला साहू ने इसे बताया कांग्रेस का दमनकारी रवैया

Bhilai News: जिला भाजपा ने जन आंदोलन के जरिए किया कलेक्टोरेट का घेराव, पूर्व मंत्री रमशीला साहू ने इसे बताया कांग्रेस का दमनकारी रवैया District BJP in Bhilai surrounded the collectorate through mass movement

Bhilai News: जिला भाजपा ने जन आंदोलन के जरिए किया कलेक्टोरेट का घेराव, पूर्व मंत्री रमशीला साहू ने इसे बताया कांग्रेस का दमनकारी रवैया

District BJP in Bhilai surrounded the collectorate through mass movement

Modified Date: July 20, 2023 / 04:47 pm IST
Published Date: July 20, 2023 4:37 am IST

दुर्ग: District BJP in Bhilai surrounded the collectorate through mass movement दुर्ग में जिला भाजपा ने विधानसभा स्तरीय जन आंदोलन के जरिए कलेक्टोरेट का घेराव करने निकले भाजपाईयों को पुलिस ने कलेक्टर परिसर से 2 सौ मीटर पहले ही रोक दिया। इस बार पुलिस ने इतनी सख्त बैरिकेटिंग की थी कि भाजपाई पहले बेरिकेट के पार भी नहीं पहुंच पाए। वहीं पुलिस की तगड़ी व्यवस्था देख करीब आधे घंटे तक भाजपाई और पुलिस बल के बीच झूमाझटकी चलती रही। इसी बीच कुछ कार्यकर्ताओं को चोट भी लगी, तो कुछ पुलिस अधिकारियों के यूनिफार्म से बैज भी उखड़ गए।

Read More: Pendra News: जैन मुनि की निर्मम हत्या के बाद जैन समाज में नाराजगी, काली पट्टी बांध मौन जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

जब भाजपाई बेरिकेट तोड़ने में असफल रहे तो वे पटेल चौक के बीच में जाकर लेट गए और करीब 20 मिनट तक चक्का जाम कर विधायक का पुतला भी जलाया। इस प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री रमशीला साहू, दुर्ग भाजपा प्रभारी राजीव अग्रवाल सहित सभी कई वरिष्ठ पदाधिकारी तपती सड़क पर बैठ गए। पूर्व मंत्री रमशीला साहू ने इसे कांग्रेस का दमनकारी रवैया बताया तो जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि कांग्रेस इस प्रदर्शन से डर गई है इसलिए कलेक्टर तक भी उन्हें पहुंचने नहीं दिया जा रहा।

 ⁠

Read More: Balaghat News: भारी बारिश की वजह से टूटे पुल ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुसीबत,खाट पर लेटाकर मरीज को पड़ा ले जाना

District BJP in Bhilai surrounded the collectorate through mass movement इस पूरे प्रदर्शन के दौरान 2 से ज्यादा पुलिस बल और कई अधिकारी ने मोर्चा संभाले रखा। एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने कहा कि कलेक्टोरेट में कई विभाग अपना काम करते हैं और आम जनता का भी आना जाना लगा रहता है। ऐसे में अगर परिसर में प्रदर्शनकारी कैंपस तक पहुंचते तो काफी दिक्कत होती, इसलिए पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी थी कि पहला बैरिकेट भी कोई पार न कर पाए।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें 

 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"