Resentment in Jain society after the murder of Jain monk in Pendra

Pendra News: जैन मुनि की निर्मम हत्या के बाद जैन समाज में नाराजगी, काली पट्टी बांध मौन जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

Pendra News: जैन मुनि की निर्मम हत्या के बाद जैन समाज में नाराजगी, काली पट्टी बांध मौन जुलूस निकालकर किया प्रदर्शनResentment in Jain society after the murder of Jain monk in Pendra

Edited By :   Modified Date:  July 20, 2023 / 04:12 PM IST, Published Date : July 20, 2023/4:09 am IST

पेंड्रा: Resentment in Jain society after the murder of Jain monk in Pendra कर्नाटक में जैन मुनि कामकुमार नंदी की निर्मम हत्या को लेकर जैन समाज में भारी नाराजगी है। इस निर्मम हत्या के विरोध में जैन समाज के आह्वान पर गौरेला पेंड्रा मरवाही सहित प्रदेशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है। जैन समाज में हत्या को लेकर नाराजगी है।

Read More: Kawardha News: लॉकडाउन में बेरोजगार युवक बना शातिर चोर, छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में चोरी की घटना को देता था अंजाम

Resentment in Jain society after the murder of Jain monk in Pendra जैन मुनि के हत्यारों को अविलंब फांसी की सजा, सीबीआई जांच सहित सभी संत एवं साधुओं की सुरक्षा सहित अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को गौरेला से कलेक्टर कार्यालय पेंड्रारोड तक काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस रैली में बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। जैन समाज के मौन जुलूस को सभी समाजों और संगठनों ने समर्थन देते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग किए है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें