Durg Crime News: छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना! शिक्षिका मां ने घर में खुद को लगाई आग, मासूम बेटी की भी जलकर मौत
Durg Crime News: छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना! शिक्षिका मां ने घर में खुद को लगाई आग, मासूम बेटी की भी जलकर मौत
Durg Crime News/Image Source: IBC24
- दुर्ग में दिल दहला देने वाली घटना,
- मां-बेटी की जलकर दर्दनाक मौत,
- तलाक विवाद से जुड़ रहा मामला,
दुर्ग: Durg Crime News: सोमवार सुबह शहर के टाउनशिप इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां घर में लगी आग की चपेट में आकर मां-बेटी की जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय जागेश्वरी साहू और उसकी 8 वर्षीय बेटी दिव्यांशी साहू के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में यह आत्मदाह का मामला प्रतीत हो रहा है हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर गहन जांच कर रही है।
Durg Crime News: सुबह जब इलाके के लोग सामान्य दिनचर्या में व्यस्त थे तभी एक मकान से धुआं उठता दिखाई दिया। पड़ोसियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मां-बेटी की जलकर मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार जागेश्वरी साहू पिछले कुछ दिनों से अपने पिता के घर पर रह रही थी। वह एक निजी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। जानकारी के मुताबिक जागेश्वरी का अपने पति से तलाक का मामला न्यायालय में विचाराधीन था और उसका पति धमतरी में निवास करता है।
Durg Crime News: घटना से एक दिन पहले महिला ने घर में रखे जरूरी दस्तावेजों को एक बैग में भरकर अपने पड़ोसी के घर सुरक्षित रखवा दिया था। इससे आशंका जताई जा रही है कि महिला ने संभवतः पहले से आत्मदाह की योजना बनाई थी। घटना के समय घर में दरवाजा अंदर से बंद था जिससे आग के बीच में फंसी उसकी मासूम बेटी दिव्यांशी की भी जान चली गई। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर लिया गया है।

Facebook



