Durg Gambling Raid: जुए के फड़ पर छापा बना विवाद! रसूखदारों को छोड़ने और 50 लाख की जब्ती छुपाने के आरोप, SSP ने दिए जांच के आदेश
जुए के फड़ पर छापा बना विवाद! रसूखदारों को छोड़ने और 50 लाख की जब्ती छुपाने के आरोप...Durg Gambling Raid: Controversy erupts in the raid

Durg Gambling Raid | Image Source | IBC24
- अंजोरा पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल,
- 50 लाख की जब्ती छुपाने के लगे आरोप,
- SSP ने दिए जांच के आदेश,
दुर्ग: Durg Gambling Raid: जिले के अंजोरा पुलिस चौकी पुलिस ने पिछले दिनों जुए के फड़ में रेड कर एक बड़ी कार्रवाई की थी, लेकिन इसी कार्रवाई को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। जिले के पुलिस कप्तान ने पूरे मामले की जांच कराने के निर्देश जारी किए हैं।
Durg Gambling Raid: 16 जून को अंजोरा पुलिस ने दुर्ग स्थित पृथ्वी पैलेस होटल के ठीक पीछे खाली मैदान से जुआ खेलते 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की थी। पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस मामले में 10 लाख 82 हजार रुपये साथ ही कई मोबाइल जब्त करने की जानकारी दी थी।
Durg Gambling Raid: कार्यवाही के तीन दिन बाद पकड़े गए जुआरियों ने ही छूटने के बाद शहर में चर्चा का विषय बना मामला गरमा दिया। जिन युवकों पर कार्रवाई की गई थी। वे दुर्ग जिले के सभ्रांत परिवार से आते हैं। इनमें से कई बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान से जुड़े है।उन्होंने SSP से द्वेषपूर्ण कार्रवाई को लेकर शिकायत की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।
Durg Gambling Raid: इधर शिवनाथ महोत्सव समिति अध्यक्ष वरुण जोशी ने भी पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि पुलिस ने सिर्फ 18 को ही जुआ का आरोपी बताया है। जबकि उसमें से कई रसूखदार के जुआरी युवा को छोड़ दिया गया। उन पर मेहरबानी की गई। शिकायत में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
Durg Gambling Raid: दरअसल पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जुए के फड़ का स्थान पृथ्वी पैलेस के पीछे बताया था।जबकि डेढ़ महीने से पृथ्वी पैलेस के विला-2 में ही जुआ का फड़ सज रहा था।इसमें बड़े परिवार के युवाओं के द्वारा दांव लगाए जा रहे थे।लेकिन मुखबिरी पर पुलिस के आला अधिकारियों सहित अंजोरा चौकी पुलिस द्वारा जब रैड कारवाई की गई।तब स्थान को बदलकर पैलेस के पीछे का स्थान बताया गया। वही जिन युवकों को पकड़ा गया था ।
Read More : Witchcraft Accusations: टोनही बताकर महिला के घर घुसे दो युवक, फिर किया ये कांड, जानकर रह जाएंगे हैरान
Durg Gambling Raid: उन्होंने दबे मुंह मौके पर से 50 लाख रूपए से अधिक की रकम होने की बात बताई है। लेकिन इन सब बातो में कितनी सत्यता है।यह तो जांच के बाद स्पष्ट हो पायेगा।जिसको लेकर अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्देश जारी किया गया है। हमने इस मामले को लेकर पृथ्वी पैलेस के प्रबंधन से भी उनका पक्ष जानने का प्रयास किया। लेकिन उनके तरफ से कोई प्रतिक्रिया नही आई है।