ChheriKheri Liquor Shop Viral Video: गोवा पीने वाले हो जाए सावधान… शराब में निकला कीड़ा, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान
ChheriKheri Liquor Shop Viral Video: छेरी खेरी सरकारी शराब दूकान से युवक ने गोवा ब्रांड की शराब खरीदी, लेकिन शराब के अंदर कीड़ा था।
ChheriKheri Liquor Shop Viral Video/Image Credit: IBC24 X Handle
- छेरी खेरी सरकारी शराब दूकान का वीडियो वायरल।
- शराब दुकान से खरीदी गई गोवा शराब में निकला कीड़ा।
- दुकान के कर्मचारी ने ग्राहकों से की बदतमीजी।
रायपुर: ChheriKheri Liquor Shop Viral Video: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शराब दुकानों से जुड़ी बड़ी लापरवाही लगातार सामने आ रही है। लालपुर की शराब दूकान में मिलावटी शराब का जखीरा मिलने के बाद अब एक और शराब दूकान का वीडियो सामने आया है। शराब के क्वाटर के अंदर कीड़ा दिखने के बाद युवक ने वीडियो बनाया। युवक ने जब दूकानदार को शराब बदलने के लिए कहा तो उनसे युवकों से बदतमीजी भी की। युवकों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
छेरीखेरी सरकारी शराब दूकान का वीडियो हुआ वायरल
ChheriKheri Liquor Shop Viral Video: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला रायपुर के छेरी खेरी सरकारी शराब दूकान का है। यहां युवक ने गोवा ब्रांड की शराब खरीदी, लेकिन शराब के अंदर कीड़ा था। शराब में कीड़ा दिखने के बाद युवको ने कर्मचारी से शराब बदलने की मांग की, लेकिन इस बात पर शराब दूकान का कर्मचारी आग बबूला हो गया और ग्राहकों से बदतमीजी करने लगा। वायरल हो रहे वीडियो में शराब दूकान का कर्मचारी ग्राहकों से कहता नजर आ रहा है कि, ये शराब दूसरी जगह से लाइ गई है, इसलिए इसे नहीं बदलूंगा।
▶️रायपुर में मिलावटी और बिना होलोग्राम वाली शराब के जखीरे के बाद एक और बड़ा खुलासासरकारी शराब भट्टी से खरीदी गई बोतल में निकला कीड़ा।
▶️ग्राहक से बदसलूकी, पैकिंग में लापरवाही की आशंका।
▶️BIS ठेका कंपनी के कर्मचारी बेच रहे थे शराब, सुपरवाइजर और 3 सेल्समैन फरार।#RaipurNews… pic.twitter.com/z6bhzQTPsV— IBC24 News (@IBC24News) June 22, 2025

Facebook



