Shivpuri Teacher Murder News: प्रदेश के इस जिले में शिक्षक की दर्दनाक हत्या, स्कूल से लौटते समय… आरोपी ने पूछताछ में खोले कई बड़े राज़, पुलिस भी हैरान
Shivpuri Teacher Murder News: प्रदेश के इस जिले में शिक्षक की दर्दनाक हत्या, स्कूल से लौटते समय... आरोपी ने पूछताछ में खोले कई बड़े राज़, पुलिस भी हैरान
Shivpuri Teacher Murder News/Image Source: IBC24
- शिक्षक की गोली मारकर हत्या
- पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- मुख्य आरोपी प्राण सिंह यादव गिरफ्तार
शिवपुरी: Shivpuri Teacher Murder News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र में शिक्षक कल्याण लोधी की गोली मारकर हत्या के मामले का शिवपुरी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी प्राण सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
शिक्षक की गोली मारकर हत्या (teacher murder News)
दरअसल 01 दिसंबर 2025 को शिक्षक कल्याण लोधी अपने चचेरे भाई अनिल लोधी के साथ स्कूल से बाइक पर गाँव ऊमरीकला लौट रहे थे। इसी दौरान गणेशखेड़ा वेयरहाउस के पास प्राण सिंह ने कल्याण लोधी को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि कल्याण के परिजनों ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद जाँच में सामने आया कि वे 6 लोग नहीं, बल्कि प्राण सिंह ही हत्यारा है। पुराना विवाद इस वारदात का कारण बताया जा रहा है।
Shivpuri Teacher Murder News: पूछताछ में प्राण सिंह ने 3 अन्य लोगों के नाम भी बताए। घात लगाकर प्राण सिंह ने स्कूल से लौटते समय कल्याण लोधी पर हमला किया था, जिससे गंभीर रूप से घायल शिक्षक को झाँसी ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़ें

Facebook



