Durg Murder News: दुर्ग में युवक का अपहरण कर होटल में की हैवानियत, इलाज के दौरान मौत, NSUI का पदाधिकारी और भिलाई कांग्रेस नेता के समर्थक बताए जा रहे आरोपी
Durg Murder News: एक युवक की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद पुलिस ने जांच उपरांत अपराध दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। (Durg Murder News) तो वहीं अन्य की तलाश कर रही है।
Durg Murder News, image source: ibc24
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर और सिर पर गंभीर चोट के साक्ष्य
- मेजर सिंह सागर NSUI का पदाधिकारी
- आरोपी मेजर सिंह सागर सहित अन्य फरार
Durg News: दुर्ग जिले में हत्या का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां एक युवक की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद पुलिस ने जांच उपरांत अपराध दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। (Durg Murder News) तो वहीं अन्य की तलाश कर रही है।
दुर्ग सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में पाया कि मृतक युवक ऋषि निर्मलकर की कुछ दिन पूर्व अपहरण के बाद दुर्ग के सराफा बाजार स्थित 36 इन होटल के एक कमरे में जमकर मारपीट की गई थी। मारपीट के दो दिन तक युवक को कुछ नहीं हुआ लेकिन उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे भिलाई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। (Durg Murder News) जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर और सिर पर गंभीर चोट के साक्ष्य
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर और सिर पर गंभीर चोट के साक्ष्य मिले। जिसपर पुलिस ने अपराध दर्ज किया। (Durg Murder News) बताया जा रहा है कि मृतक को मालवीय नगर चौक पर उसके पूर्व परिचित साथियों ने मिलने बुलाया। जहां से उसे कार में अपहरण कर होटल ले गए। होटल में मैनेजर मेजर सिंग सागर, प्रशांत राव सहित अन्य लोगों ने पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट की थी।

आरोपी मेजर सिंह सागर सहित अन्य फरार
मारपीट होने के बाद युवक ऋषि अपने घर चला गया, परिजनों ने उसके चेहरे पर चोट के निशान देख कर पूछा तो युवक ने दोस्तो के द्वारा मारपीट की बात बताई थी,लेकिन दो दिन बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिस पर से उसे भिलाई के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। (Durg Murder News) पुलिस ने मामले में एक आरोपी प्रशांत राव को गिरफ्तार कर लिया है। तो वहीं आरोपी मेजर सिंह सागर सहित अन्य फरार बताए जा रहे हैं।

मेजर सिंह सागर NSUI का पदाधिकारी
पुलिस लगातार उनकी पता साजी में लगी हुई है, बता दें कि मेजर सिंह सागर NSUI का पदाधिकारी है और भिलाई के कांग्रेसी नेता का समर्थक बताया जा रहा है। (Durg Murder News) पुलिस ने इस मामले में अपराध तो दर्ज किया लेकिन ऑनलाइन FIR को केस सेंसेटिव रखा है, जिसके पीछे आरोपियों के सतर्क ना होने का कारण बताया जा रहा है। अब देखना होगा इस हत्या के अन्य आरोपियों तक पुलिस कब तक पहुंचती है।
इन्हें भी पढ़े:-
- CG Coal Scam News: कोयला घोटाले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सौम्या चौरसिया-रानू साहू समेत सभी आरोपियों को मिली रेगुलर जमानत, लेकिन इन शर्तों के साथ…
- Ajit Pawar Plane Crash Possible Reasons: क्या ये है बारामती विमान हादसे की असल वजह?.. शुरुआती जाँच में हो रहे कई चौंकाने वाले खुलासे, जानें कौन थे दो पायलट
- President Draupadi Murmu Speech: ‘मोदी सरकार बदल रही बस्तर की तस्वीर…’, संसद में राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण, कहा- 2000 नक्सलियों ने किया सरेंडर, जल्द होगा आतंकवाद का अंत
- Janjgir Girlfriend Murder News: जांजगीर में युवती की अर्धनग्न लाश पर बड़ा खुलासा, प्रेमी ने इस तरह की थी हत्या, परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम
- Ayodhya Bhadarsa Gang Rape: अयोध्या के बहुचर्चित भदरसा गैंगरेप मामले में आया फैसला, बरी हुए सपा नेता मोईद खान, इस शख्स पर साबित हुए आरोप


Facebook


