Durg News: चूहे की दवा खा कर आई अस्पताल, युवती की इंजेक्शन से मौत! जिला अस्पताल में मचा हड़कंप, अब कर्मचारी भी हड़ताल जारी
Durg News: चूहे की दवा खा कर आई अस्पताल, युवती की इंजेक्शन से मौत! जिला अस्पताल में मचा हड़कंप, अब कर्मचारी भी हड़ताल जारी
Durg News/Image Source : IBC24
- दुर्ग जिला अस्पताल में मौत,
- इंजेक्शन से बिगड़ी तबीयत,
- परिजन बोले डॉक्टरों की लापरवाही से मौत,
दुर्ग : Durg News: दुर्ग के सिद्धार्थ नगर निवासी 24 वर्षीय प्रभाष सूर्या ने चूहे मारने वाली दवा खा ली थी जिसके इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद उसे आज डिस्चार्ज किया जाना था। डिस्चार्ज से ठीक पहले नर्स ने उल्टी कराने के लिए इंजेक्शन लगाया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह खून की उल्टी करने लगा। थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई।
Durg News: मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने अस्पताल का घेराव कर हंगामा किया। परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया कि गलत इंजेक्शन और उचित इलाज न मिलने के कारण युवक की जान गई। प्रभाष के भाई निखिल सूर्या ने कहा कि यदि समय पर सही इलाज मिलता तो जान बचाई जा सकती थी। इसी बीच लगातार ऐसी घटनाओं से आक्रोशित अस्पताल के कर्मचारी सुरक्षा बढ़ाने और स्टॉपेज बढ़ाने की मांग लेकर काम बंद कर प्रदर्शन पर आ गए।
Durg News: हंगामा करने वालों के खिलाफ थाने में शिकायत की जा रही है। इलाज में बाधा के कारण अन्य मरीजों को भी काफी परेशानी हुई। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस ने तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है। कर्मचारी सुरक्षा व स्टॉपेज न मिलने तक काम पर लौटने से इनकार कर रहे हैं।
इन्हे भी पढ़ें:-
- ‘जाओ, भगवान से कहो कुछ करें’, भगवान विष्णु की मूर्ति पुनःस्थापना की मांग खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने कह दी ये बड़ी बात
- जेल प्रहरी दिन में वर्दी, शाम को शिक्षक! मैहर के ‘आर्यन सर’ की अनोखी कहानी, कर रहे शिक्षा की नि:स्वार्थ सेवा
- बच्चे तड़प रहे हैं, एसी बंद पड़े हैं! सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की ये हालत देखिए, दिल कांप जाएगा…

Facebook



