Reported By: Anshul Mukati
,Indore News/Image Source: IBC24
इंदौर: Indore News: इंदौर के परदेशीपुरा इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गरबा सीखने जा रही एक 21 वर्षीय हिंदू छात्रा ने इलाके के ही युवक मुकीम खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि मुकीम उस पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहा था। इनकार करने पर उसने तेजाब फेंकने और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
Read More : सावधान ! जबलपुर की गलियों में घूमते हैं हथियारबंद चोर, कालोनी का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप…
Indore News: पीड़िता के अनुसार आरोपी मुकीम खान से उसकी मुलाकात अप्रैल 2025 में प्रैक्टिकल एग्जाम सेंटर पर हुई थी। वहीं से आरोपी ने उसका नंबर लिया और इंस्टाग्राम पर बातचीत शुरू की। बातचीत के दौरान आरोपी ने शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब युवती ने इनकार किया तो उसने धमकी दी कि वह उसके परिवार को भेड़-बकरी की तरह काट देगा और उस पर तेजाब डाल देगा। सोमवार शाम जब छात्रा गरबा मंडल जा रही थी तब आरोपी ने रास्ता रोककर एक बार फिर शादी और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया। विरोध करने पर उसने तेजाब डालने की धमकी दी। डर के चलते पीड़िता ने परदेशीपुरा थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
Read More : संविदा चौकीदार, माली और रसोइयों का होगा नियमितीकरण!.. कोर्ट का बड़ा फैसला, कहा ‘स्थाई करना ही होगा’..
Indore News: इंदौर एडी डीसीपी राजेश डंडोतिया ने बताया की पीड़िता की शिकायत पर तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी मुकीम खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की जांच भी की जा रही है। मामले की जानकारी मिलते ही इंदौर के बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read More : विश्वकर्मा जयंती पर राजधानी में होगा श्रमिक महासम्मेलन, सीएम विष्णुदेव साय होंगे शामिल
Indore News: वही इस पुरे मामले पर बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला ने कहा की हम प्रशासन से बात करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले। इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह भी जांच कर रही है कि इस पूरे मामले में कहीं कोई और तो शामिल नहीं है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को प्राथमिकता पर रखा गया है।