Durg News: छत्तीसगढ़ में ग्रामीणों की अनोखी मांग! गांव में शराब दुकान खोलने की अपील लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट, बताई ये बड़ी वजह
Durg News: छत्तीसगढ़ में ग्रामीणों की अनोखी मांग! गांव में शराब दुकान खोलने की अपील लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट, बताई ये बड़ी वजह
Durg News/Image Source: IBC24
- दुर्ग का अनोखा मामला
- शराब दुकान के लिए सौंपा ज्ञापन
- कलेक्ट्रेट पहुंचकर दिया ज्ञापन
दुर्ग: Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के बोरी गांव के ग्रामीण और व्यापारी कलेक्ट्रेट पहुंच गए। कारण था कि उन्हें अपने गांव में शराब की दुकान खुलवानी थी। जी हां सही सुन रहे हैं आप शराब की दुकान खुलवाने के लिए गांववाले ज्ञापन देने पहुंचे। देखिए दुर्ग से आई यह अजीबोगरीब खास खबर।
शराब दुकान खोलने की मांग (Bori Village Protest)
आमतौर पर जिस भी गांव, स्थान या क्षेत्र में सरकारी शराब की दुकान खुलती है, तो उसके आसपास के लोग शराब दुकान का जमकर विरोध करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी शराब की दुकान खोलने के लिए नारेबाजी सुनी है। क्या शराब की दुकान खोलने को लेकर लोगों द्वारा की गई मांग सुनी है नहीं न। तो आज आपको बताते हैं बोरी गांव का हाल, जहां सरकारी शराब दुकान खोलने को लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। दुर्ग जिले के बोरी गांव के रहने वाले लोग अब शराब की दुकान खुलवाना चाहते हैं।
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन (Liquor Shop)
Durg News: दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि गांव और आसपास अवैध शराब बिक रही है, जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है। इतना ही नहीं गांव में शराब की दुकान नहीं है इसलिए लोग शराब खरीदने दूर जाते हैं, जिससे कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं। और तो और शराब की दुकान न होने से ग्रामीणों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। व्यापार पूरी तरह मंदा पड़ चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि जब गांव में शराब की दुकान खुल जाएगी तो व्यापार बेहतर चलने लगेगा। इसी कारण शराब की दुकान खोलने की मांग को लेकर 50 से ज्यादा लोगों के हस्ताक्षर के साथ दुर्ग कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। फिलहाल अब यह शराब की दुकान खुलती है या नहीं यह तो आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा।
यह भी पढ़ें
- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा! पैसेंजर और मालगाड़ी की भयंकर टक्कर, सीढ़ियों से उतारे गए डेड बॉडी, महिला आरक्षित बोगी को सबसे ज्यादा नुकसान
- बिलासपुर में भीषण ट्रेन हादसा, गैस कटर से बोगियों को काटकर निकाले जा रहे मृतकों के शव, देखें वीडियो
- ‘जान की बाजी लगाने को तैयार हूं…’ सीएम डॉ. मोहन को रोकने विपक्ष ने की बड़ी साजिश, हैलीपैड खोदा, सभा स्थल पहुंच मार्ग भी किया बाधित

Facebook



