Durg News: छत्तीसगढ़ में ग्रामीणों की अनोखी मांग! गांव में शराब दुकान खोलने की अपील लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट, बताई ये बड़ी वजह

Durg News: छत्तीसगढ़ में ग्रामीणों की अनोखी मांग! गांव में शराब दुकान खोलने की अपील लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट, बताई ये बड़ी वजह

Durg News: छत्तीसगढ़ में ग्रामीणों की अनोखी मांग! गांव में शराब दुकान खोलने की अपील लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट, बताई ये बड़ी वजह

Durg News/Image Source: IBC24


Reported By: Akash Rao,
Modified Date: November 5, 2025 / 04:19 pm IST
Published Date: November 5, 2025 3:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दुर्ग का अनोखा मामला
  • शराब दुकान के लिए सौंपा ज्ञापन
  • कलेक्ट्रेट पहुंचकर दिया ज्ञापन

दुर्ग: Durg News:  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के बोरी गांव के ग्रामीण और व्यापारी कलेक्ट्रेट पहुंच गए। कारण था कि उन्हें अपने गांव में शराब की दुकान खुलवानी थी। जी हां सही सुन रहे हैं आप शराब की दुकान खुलवाने के लिए गांववाले ज्ञापन देने पहुंचे। देखिए दुर्ग से आई यह अजीबोगरीब खास खबर।

शराब दुकान खोलने की मांग (Bori Village Protest)

आमतौर पर जिस भी गांव, स्थान या क्षेत्र में सरकारी शराब की दुकान खुलती है, तो उसके आसपास के लोग शराब दुकान का जमकर विरोध करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी शराब की दुकान खोलने के लिए नारेबाजी सुनी है। क्या शराब की दुकान खोलने को लेकर लोगों द्वारा की गई मांग सुनी है नहीं न। तो आज आपको बताते हैं बोरी गांव का हाल, जहां सरकारी शराब दुकान खोलने को लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। दुर्ग जिले के बोरी गांव के रहने वाले लोग अब शराब की दुकान खुलवाना चाहते हैं।

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन (Liquor Shop)

Durg News:  दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि गांव और आसपास अवैध शराब बिक रही है, जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है। इतना ही नहीं गांव में शराब की दुकान नहीं है इसलिए लोग शराब खरीदने दूर जाते हैं, जिससे कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं। और तो और शराब की दुकान न होने से ग्रामीणों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। व्यापार पूरी तरह मंदा पड़ चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि जब गांव में शराब की दुकान खुल जाएगी तो व्यापार बेहतर चलने लगेगा। इसी कारण शराब की दुकान खोलने की मांग को लेकर 50 से ज्यादा लोगों के हस्ताक्षर के साथ दुर्ग कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। फिलहाल अब यह शराब की दुकान खुलती है या नहीं यह तो आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।