Durg News: बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ा, सरकार ने इस नदी किनारे बसे गांव में जारी किया अलर्ट, जिला प्रशासन ने कराई मुनादी
Durg News: बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ा, सरकार ने इस नदी किनारे बसे गांव में जारी किया अलर्ट, जिला प्रशासन ने कराई मुनादी
Durg News
दुर्ग। Durg News: इन दिनों बारिश की वजह से कई जगह पर नदी-तालाब उफानों पर है। जिस वजह से ग्रामीण इलाकों में जलभराव की भी स्थिति का खतरा बना हुआ है। वहीं अब शिवनाथ नदी के किनारे पास के गांवों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल, शिवनाथ नदी में मोंगरा बैराज से करीब 36 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा अप स्ट्रीम में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। इससे शिवनाथ का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
Durg News: वहीं महमरा एनीकेट से तीन फीट पानी ऊपर चल रहा है। इसके चलते एनीकेट के कुल 30 गेट में से 15 खोल दिए गए हैं। इसके देखते हुए जिला प्रशासन ने मुनादी कराया है। साथ ही आशंका जताई जा रही है कि देर रात नदी में बाढ़ आ सकती है। जिसे ध्यान में रखते हुए SDRF की टीम भी लगातार अलर्ट है। साथ ही नदी किनारे आसपास के गांव में भी अलर्ट जारी किया गया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



