Dead body found on Raipur WRS rail track
रायपुर: खमतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले डब्लूआरएस इलाके के रेल पटरी पर आज एक शख्स की लाश बरामद की गई है। इसकी सूचना जब पुलिस को दी गई तो वे भी सदल बल मौके पर पहुंचे। शुरूआती जांच में पता चला कि मृतक का नाम रमजान खान है और वह दलदल सिवनी क्षेत्र का रहने वाला था। (Dead body found on Raipur WRS rail track) आशंका जताई जा रही है कि रमजान की मौत ट्रेन से गिरने की वजह से हुई होगी। पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया है। जांच में अब तक रमजान का पर्स और मोबाईल गायब मिला है।
वही मृतक रमजान के परिजनों का दावा हैं कि उसकी हत्या की गई है। बहरहाल पीएम रिपोर्ट, कॉल डिटेल और करीबियों से पूछताछ के बाद ही यह मालूम चल सकेगा की यह हादसा है या कोई अनहोनी। (Dead body found on Raipur WRS rail track) पुलिस ने संबंधित मामले में मर्ग कायमी की कार्रवाई पूरी कर ली है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें