Durg Teacher Kidnapping: छत्तीसगढ़ में शिक्षक को स्कूल से किया किडनैप! बाइक छीनी, मारपीट की, लेकिन पुलिस ने कुछ घंटों में किया गेम ओवर
Durg Teacher Kidnapping: छत्तीसगढ़ में शिक्षक को स्कूल से किया किडनैप! बाइक छीनी, मारपीट की, लेकिन पुलिस ने कुछ घंटों में किया गेम ओवर
Durg Teacher Kidnapping | Image Source | IBC24
- स्कूल से शिक्षक का अपहरण,
- पैसे के लेनदेन में मारपीट कर कार में जबरन ले गए आरोपी,
- पुलिस ने कुछ घंटों में कराया रेस्क्यू,
दुर्ग: Durg Teacher Kidnapping: जिले के एक शिक्षक को उसके ही स्कूल में जाकर मारपीट कर अपहरण करने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने अपहृत शिक्षक को कुछ ही घंटों में सकुशल बरामद कर लिया वहीं सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
Durg Teacher Kidnapping: पूरा मामला दुर्ग जिले के बोरी थाना अंतर्गत ग्राम पुरदा का है जहां स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षक दीपक देशलहरे को पैसे के लेन-देन के मामले में लालबाग राजनांदगांव निवासी खरिमन दास बंजारे सुमित कुमार बंजारे, गोकुल निर्मलकर एवं सावित्री बंजारे ने आकर विवाद करते हुए मारपीट शुरू कर दी। काफी देर तक मारपीट करने के बाद आरोपियों ने शिक्षक को जबरदस्ती अपनी कार में बैठा लिया और ले गए। साथ ही शिक्षक की मोटरसाइकिल भी छीनकर अपने साथ ले गए।
Durg Teacher Kidnapping: घटना के दौरान शिक्षक ने किसी तरह अपनी पत्नी को फोन पर जानकारी दी, जिसके बाद पत्नी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी कर दी और कर दी और सघन तलाश अभियान चलाया। कुछ ही घंटों में पुलिस ने शिक्षक को सकुशल बरामद कर लिया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 83/2025 के तहत धारा 140, 308(5), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

Facebook



