Reported By: Komal Dhanesar
,भिलाई: IPL Fan Park in Bhilai: जो क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम जाकर आईपीएल का रोमांच नहीं देख सकते उनके लिए अब घर के पास ही स्टेडियम जैसी फीलिंग में मैच देखने का शानदार अवसर मिलने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से भिलाई में दो दिवसीय आईपीएल फैन पार्क का आयोजन किया जा रहा है, जहां क्रिकेट प्रेमी बड़ी स्क्रीन पर लाइव मैच का आनंद उठा सकेंगे।
IPL Fan Park in Bhilai: यह आयोजन भिलाई निवास के सामने स्थित ग्राउंड में होगा और खास बात यह है कि दर्शकों के लिए एंट्री पूरी तरह से फ्री रखी गई है। फैन पार्क में दर्शकों को स्टेडियम जैसा माहौल देने के लिए जायंट स्क्रीन पर लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा साथ ही रोमांच को और बढ़ाने के लिए म्युजिक, मर्चेंडाइज स्टॉल्स, फूड कोर्ट और कई इंटरैक्टिव एक्टिविटीज़ का आयोजन भी किया जाएगा।
IPL Fan Park in Bhilai: बीसीसीआई के सीनियर ऑपरेशन मैनेजर सुमित मालापुरकर ने जानकारी दी कि इस बार पूरे देश में 50 शहरों में आईपीएल फैन पार्क लगाए जा रहे हैं ताकि देश के कोने-कोने के फैन्स को आईपीएल का अनुभव स्टेडियम की तरह मिल सके। उन्होंने बताया कि हर वेन्यू पर जायंट स्क्रीन लगाई जाएगी जिस पर मैच के हर रोमांचक पल को कैप्चर किया जाएगा। इस आयोजन में बीसीसीआई के ऑफिशियल स्पॉन्सर्स भी मौजूद रहेंगे जो फैन्स के लिए मजेदार एक्टिविटीज़ और उपहार लेकर आएंगे।