IPL Fan Park in Bhilai: Enjoy IPL in Chhattisgarh now in Bhilai

IPL Fan Park in Bhilai: छत्तीसगढ़ में IPL का मज़ा अब भिलाई में… फैन पार्क में लाइव मैच देखने का सुनहरा मौका, एंट्री बिल्कुल फ्री

छत्तीसगढ़ में IPL का मज़ा अब भिलाई में...IPL Fan Park in Bhilai: Enjoy IPL in Chhattisgarh now in Bhilai... Golden opportunity to watch

Edited By :   |  

Reported By: Komal Dhanesar

Modified Date: May 23, 2025 / 08:31 PM IST
,
Published Date: May 23, 2025 8:30 pm IST

भिलाई: IPL Fan Park in Bhilai:  जो क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम जाकर आईपीएल का रोमांच नहीं देख सकते उनके लिए अब घर के पास ही स्टेडियम जैसी फीलिंग में मैच देखने का शानदार अवसर मिलने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से भिलाई में दो दिवसीय आईपीएल फैन पार्क का आयोजन किया जा रहा है, जहां क्रिकेट प्रेमी बड़ी स्क्रीन पर लाइव मैच का आनंद उठा सकेंगे।

Read More : Government Employee Working Day: छत्तीसगढ़ में 5 डे वर्किंग खत्म! सरकारी दफ्तरों में अब 6 दिन काम, कर्मचारियों के विरोध पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

IPL Fan Park in Bhilai:  यह आयोजन भिलाई निवास के सामने स्थित ग्राउंड में होगा और खास बात यह है कि दर्शकों के लिए एंट्री पूरी तरह से फ्री रखी गई है। फैन पार्क में दर्शकों को स्टेडियम जैसा माहौल देने के लिए जायंट स्क्रीन पर लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा साथ ही रोमांच को और बढ़ाने के लिए म्युजिक, मर्चेंडाइज स्टॉल्स, फूड कोर्ट और कई इंटरैक्टिव एक्टिविटीज़ का आयोजन भी किया जाएगा।

Read More : One Big Beautiful Bill Act: अमेरिका पर बढ़ेगा कर्ज, 830000 नौकरियों पर संकट! उलटा पड़ सकता है डोनाल्ड ट्रंप का ये नया विधेयक, जानिए पूरा सच!

IPL Fan Park in Bhilai:  बीसीसीआई के सीनियर ऑपरेशन मैनेजर सुमित मालापुरकर ने जानकारी दी कि इस बार पूरे देश में 50 शहरों में आईपीएल फैन पार्क लगाए जा रहे हैं ताकि देश के कोने-कोने के फैन्स को आईपीएल का अनुभव स्टेडियम की तरह मिल सके। उन्होंने बताया कि हर वेन्यू पर जायंट स्क्रीन लगाई जाएगी जिस पर मैच के हर रोमांचक पल को कैप्चर किया जाएगा। इस आयोजन में बीसीसीआई के ऑफिशियल स्पॉन्सर्स भी मौजूद रहेंगे जो फैन्स के लिए मजेदार एक्टिविटीज़ और उपहार लेकर आएंगे।

IPL Fan Park in Bhilai क्या है?

IPL Fan Park in Bhilai एक सार्वजनिक आयोजन है जहां बड़ी स्क्रीन पर लाइव आईपीएल मैच दिखाए जाते हैं ताकि लोग स्टेडियम जैसा अनुभव अपने शहर में ही महसूस कर सकें।

IPL Fan Park in Bhilai में प्रवेश कैसे होगा?

इस फैन पार्क में दर्शकों के लिए एंट्री पूरी तरह से फ्री है, कोई टिकट नहीं लिया जाएगा।

IPL Fan Park in Bhilai में कौन-कौन सी सुविधाएं होंगी?

यहां लाइव मैच के साथ म्युजिक, मर्चेंडाइज स्टॉल्स, फूड कोर्ट और इंटरैक्टिव एक्टिविटीज़ का आयोजन होगा।

IPL Fan Park in Bhilai कब और कहां आयोजित होगा?

यह फैन पार्क भिलाई निवास के सामने ग्राउंड में दो दिन के लिए आयोजित किया जाएगा, तारीख की जानकारी स्थानीय प्रशासन से मिल सकती है।

IPL Fan Park in Bhilai का आयोजन कौन कर रहा है?

यह आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा किया जा रहा है, जो पूरे भारत में 50 शहरों में फैन पार्क लगा रहा है।