IT raid in Amar Infrastructure Office: अमर इंफ्रास्ट्रक्चर के सभी ठिकानों पर IT की दबिश, 20 से ज्यादा अधिकारी कर रहे जांच
IT raid in Amar Infrastructure Office: अमर इंफ्रास्ट्रक्चर के सभी ठिकानों पर IT की दबिश, 20 से ज्यादा अधिकारी कर रहे जांच
IT raid in Amar Infrastructure Office: दुर्ग। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। वहीं, आचार संहिता लगते ही चपे-चपे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में IT ने दबिश दी है। बता दें कि अमर इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। वहीं, सभी ठिकानों पर जांच की जा रही है।
Read more: Chhattisgarh me Daru ki Kimat: छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से 200 रुपए तक महंगी हो जाएगी दारू, देसी में भी मिलेगा अलग-अलग ब्रांड
बताया जा रहा है, कि मुख्य कार्यालय में करीब 8 गाड़ियों से अधिकारी पहुंचे। लगभग 24 से अधिक अधिकारी कर्मचारी ठिकानों में जांच कर रहे हैं। बता दें कि जिस ऑफिस में IT ने दबिश दी है पुलगांव क्षेत्र में स्थित है।

Facebook



