Mock Drill in Chhattisgarh: भारत-पाक तनाव के बीच छत्तीसगढ़ में मॉक ड्रिल! आज शाम 4 बजे इन पांच जगहों पर बजेंगे सायरन, जानें क्या होंगे नियम-कायदे

भारत-पाक तनाव के बीच छत्तीसगढ़ में मॉक ड्रिल...Mock Drill in Chhattisgarh: Mock drill in Chhattisgarh amid Ind-Pak tension! Sirens will sound

Modified Date: May 7, 2025 / 10:34 am IST
Published Date: May 7, 2025 10:32 am IST
HIGHLIGHTS
  • भारत-पाक तनाव के बीच छत्तीसगढ़ में मॉक ड्रिल,
  • हमले से बचने शाम 4 बजे दुर्ग में मॉकड्रिल,
  • शाम 4 बजे पांच जगहों पर बजेंगे सायरन,

दुर्ग: Mock Drill in Chhattisgarh: आज पूरे देश में डिफेंस सिविल मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है, जिसके लिए छत्तीसगढ़ से केवल दुर्ग जिले का चयन किया गया है। सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के लिए दुर्ग जिला आज देश भर की निगाहों में है। जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीमें सुबह से ही हाई अलर्ट मोड पर आ गई हैं।

Read More :  Operation Sindoor Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान! फिर सीजफायर तोड़ा… भारत का मुंहतोड़ जवाब, पाक सेना को भारी नुकसान

5 प्रमुख स्थानों पर मॉक ड्रिल

Mock Drill in Chhattisgarh: शाम 4 बजे से भिलाई और दुर्ग के पांच चिह्नित स्थानों पर मॉक ड्रिल की शुरुआत होगी। इन स्थानों में –

 ⁠

1. भिलाई स्टील प्लांट
2. पावर हाउस बाजार
3. सूर्य ट्रेजर मॉल
4. इंदिरा मार्केट
5. पुलगांव चौक

इन सभी स्थानों पर 5 से 7 मिनट तक सायरन बजाकर युद्ध जैसे हालात का अभ्यास किया जाएगा। इसके अलावा दो अन्य स्थानों पर भी सायरन इंस्टॉल किए जा रहे हैं, जिनका उपयोग ज़रूरत के अनुसार किया जाएगा।

Read More :  Defence Experts on Operation Sindoor: ‘पहलगाम का बदला शुरू हो गया है’ ऑपरेशन सिंदूर पर बोलीं रक्षा विशेषज्ञ शिवाली देशपांडे

प्रशासन पूरी तरह तैयार

Mock Drill in Chhattisgarh: ड्रिल के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। सुरक्षा बलों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी हर संवेदनशील स्थान पर तैनात रहेगी। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की विशेष टीमें मौके पर मौजूद रहेंगी और रेस्क्यू प्रक्रियाओं का अभ्यास करेंगी।

Read More :  Defence Experts on Operation Sindoor: ‘पहलगाम का बदला शुरू हो गया है’ ऑपरेशन सिंदूर पर बोलीं रक्षा विशेषज्ञ शिवाली देशपांडे

प्रशासन की अपील

Mock Drill in Chhattisgarh: मॉक ड्रिल को लेकर जिला प्रशासन और बीएसपी द्वारा एक जागरूकता वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें आम जनता को बताया गया है कि सायरन बजने पर कैसे सतर्क रहना है, क्या करना है और किस तरह संयम बनाए रखना है।जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि सायरन बजने पर न डरें और न ही घबराएं। यह एक अभ्यास है, जिससे भविष्य में किसी भी आपात स्थिति में आम जनता और सुरक्षा बलों की तैयारियों को मज़बूती दी जा सके।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।