Complain Against Bhupesh Baghel: तुकबंदी कर फंसे पूर्व CM भूपेश बघेल.. विधायक ने की SP से शिकायत, लिखा था, ‘स्कूल बंद, स्कॉच शुरू’..
Police complain against bhupesh baghel in durg विधायक सेन ने कहा कि भूपेश बघेल हकीकत से परे आधारहीन आरोप लगा रहे हैं। उनके द्वारा मर्यादित और भ्रामक टिप्पणी की जा रही है।
Police complain against bhupesh baghel in durg
Police complain against bhupesh baghel in durg: दुर्ग: छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले दिनों शराब प्रेमियों को राहत देते हुए एक मोबाइल एप्प लॉन्च किया था। ‘मनपसंद’ नाम के इस एप्प से अब छत्तीगसढ़ के शराब दुकानों में मौजूद स्टॉक, शराब के ब्रांड की जानकारी मोबाइल पर ही उपलब्ध होगी। वही सरकार के इस फैसले पर विपक्षी दल कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। इस पूरे मामले पर अब भी सियासत जारी है।
ताजा मामला भिलाई से जुड़ा है जहां वैशाली नगर के भाजपा विधायक रिकेश सेन ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक भूपेश बघेल के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई है।
Rikesh Sen complained against Bhupesh Baghel
क्या है मामला?
Police complain against bhupesh baghel in durg: सुपेला थाना पहुंचे रिकेश सेन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार अनर्गल ट्वीट कर भाजपा सरकार को बदनाम कर रहे है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि छत्तीसगढ की भाजपा सरकार में ‘स्कूल बंद और स्कॉच शुरू’ है। अब वे ही बताएं कि कौन सा स्कूल बंद हुआ?
विधायक सेन ने कहा कि भूपेश बघेल हकीकत से परे आधारहीन आरोप लगा रहे हैं। उनके द्वारा मर्यादित और भ्रामक टिप्पणी की जा रही है। इसलिए आज उन्होंने दुर्ग एसपी जितेंद शुक्ला के नाम शिकायत पत्र सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा को सौंपा है। IBC24 के संग विधायक सेन ने बातचीत के दौरान कहा कि वे अब इस ट्वीट के जवाब मांगने उनके घर भी जाएंगे।
*पूर्व मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी, आप बताइए छत्तीसगढ़ की कौन सी स्कूल बंद की गई है, स्कूल बंद की भ्रामक जानकारी सोशल प्लेटफार्म पर पोस्ट कर आप अफवाह फैला रहे हैं। pic.twitter.com/t1K525Ep56
— Rikesh Sen (@Rikesh_SenBJP) November 15, 2024

Facebook



