आरोग्यम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की मान्यता रद्द, कलेक्टर ने इस वजह से दिया आदेश…
Arogyam Superspeciality Hospital and Research Center canceled
Recognition Arogyam Superspeciality Hospital canceled
Recognition Arogyam Superspeciality Hospital canceled: दुर्ग। दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है कि आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की मान्यता निरस्त कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आयुष्मान योजना और नर्सिंग होम एक्ट की अनियमितता की शिकायत मिली थी। जिसको लेकर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने सीधे कार्रवाई की।
Recognition Arogyam Superspeciality Hospital canceled: बता दें कि आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की मिली शिकायत पर कलेक्टर ने जांच करवाए, जिसके बाद जांच में सही पाए जाने पर कलेक्टर ने इस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर कार्रवाई कर मान्यता रद्द करने का आदेश दिया। वहीं बताया जा रहा है कि इस हॉस्पिटल में कुछ दिन पहले मरीज के परिजन ने भी हंगामा किया था।

Facebook



