Sansad Vijay Baghel: नामांकन दाखिल करने निकले सांसद विजय बघेल, परिजनों ने विजय तिलक लगाकर किया रवाना
Sansad Vijay Baghel: नामांकन दाखिल करने निकले सांसद विजय बघेल, परिजनों ने विजय तिलक लगाकर किया रवाना
Durg Lok Sabha Chunav Result
भिलाई। Sansad Vijay Baghel: लोकसभा चुनाव को लेकर सरर्गियां तेज हो गई। जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल शुरू हो गई है। वहीं अब लोकसभा चुनाव में अपना नामांकन जमा करने से पहले सांसद विजय बघेल की चुनाव में विजय की कामना लिए परिवार वालों ने आरती उतारकर और उन्हें तिलक लगाकर घर से रवाना किया। वहीं पत्नी रजनी बघेल ने उनकी आरती उतारी और बड़ी बहनों ने जीत का आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान उनकी बड़ी बहन की आंखे भी छलक उठी।
उन्होंने कहा कि विजय भाई नहीं बेटे की तरह है और ये आंसू खुशी के हैं। नामांकन रैली में शामिल होने से पहले ही घर में कार्यकर्ताओं का भी हुजुर्ग उमर पड़ा। सभी कार्यकर्ताओं से शुभकामनाएं लेने के बाद सांसद बघेल गायत्री मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे और सीधे दुर्ग के लिए रवाना हुए।

Facebook



