Samparkkranti Express canceled after Shahdol train accident
दुर्ग। South Bihar Express : रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी अच्छी खबर सामने आई है। रेल रोको आंदोलन की वजह से यात्रियों की बीते कुछ दिनों से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद आज से रेलवे ने नया आदेश के अनुसार साउथ बिहार एक्सप्रेस एक बार फिर से पटरी पर दौड़ेगी।
Read More : VHP कार्यकर्ताओं ने बसों में की तोड़फोड़, भाठागांव-जयस्तंभ समेत इन चौराहों पर चक्काजाम
बता दें दुर्ग से चलकर राजेंद्र नगर को जाने वाली साउथ विहार एक्सप्रेस आज से फिर अपने नियमित समय पर चलेगी। रेल रोको आंदोलन के चलते रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के साथ-साथ दर्जन भर से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया था। जिसके बाद पांच अप्रैल से रद्द 13287/ 13288 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 10 अप्रैल से पटरी पर आ रही है। इसके साथ ही बता दें की कुछ ट्रेनें अब भी रद्द चलेंगी।