हत्या के आरोप में दो सगे भाई गिरफ्तार, इधर 11 साल से फरार स्थाई वारंटी भी हरियाणा से गिरफ्तार

बलरामपुर जिले के चलगली पुलिस की टीम ने 11 साल से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने साल 2012 में अपने वाहन से एक व्यक्ति को कुचल दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी,

हत्या के आरोप में दो सगे भाई गिरफ्तार, इधर 11 साल से फरार स्थाई वारंटी भी हरियाणा से गिरफ्तार

स्थाई वारंटी हरियाणा से गिरफ्तार

Modified Date: March 7, 2023 / 11:05 pm IST
Published Date: March 7, 2023 11:02 pm IST

दुर्ग/बलरामपुर। दुर्ग के मोहननगर थाना क्षेत्र के शांतिनगर अंबेडकर आवास में 25 सौ रुपये के लेनदेन में हुई मारपीट में दो सगे भाइयों ने एक की हत्या कर दी, जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया है। बलरामपुर जिले के चलगली पुलिस की टीम ने 11 साल से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने साल 2012 में अपने वाहन से एक व्यक्ति को कुचल दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी,

इधर दुर्ग के मोहननगर थाना क्षेत्र के शांतिनगर अंबेडकर आवास में 25 सौ रुपये के लेनदेन में हुई मारपीट में दो सगे भाइयों ने एक की हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार आंबेडकर आवास में रह रहे मुकेश की उसके पड़ोस में रह रहे शिव श्याम कुंवर एवं सतीश श्याम कुंवर एवं दोनों के परिवार के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर लड़ाई हुई। विवाद के बीच आरोपियों द्वारा मुकेश को डंडे से जमकर पीटा गया जिसमें मुकेश को सिर एवं पसली में गंभीर चोट आई। जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया, वहीं मोहन नगर थाना द्वारा दोनों सगे भाइयों को हिरासत में लेकर अपराध पंजीबद्ध किया है।

इधर बलरामपुर मामले में पुलिस ने 304 ए का अपराध दर्ज किया था लेकिन आरोपी लगातार फरार चल रहा था। ऑपरेशन ईगल के तहत पुलिस ने यह सफलता हासिल की है। मामले में कोर्ट द्वारा स्थाई वारंट जारी करने के बाद पुलिस की टीम लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद आरोपी को आज हरियाणा से गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है। मोहित गर्ग,एसपी बलरामपुर ने बताया कि आरोपी विक्की उर्फ विक्रम सिंह पुलिस के भय से लगातार फरार चल रहा था और हरियाणा में छिप कर रहा था। इस दौरान पुलिस की टीम ऑपरेशन ईगल के तहत लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी और आज उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर लिया है।

 ⁠

read more:  शत्रुघन सिन्हा के धोखे ने कर दिया इस अभिनेत्री का जीवन बर्बाद ! उम्रभर पति के प्यार के लिए तरसती रही

read more:  Naukar And Malkin Affair: शारीरिक सुख के लिए मालकिन ने 20 साल के नौकर को बनाया शिकार, बोली-थककर सो जाता था पति


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com