हत्या के आरोप में दो सगे भाई गिरफ्तार, इधर 11 साल से फरार स्थाई वारंटी भी हरियाणा से गिरफ्तार
बलरामपुर जिले के चलगली पुलिस की टीम ने 11 साल से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने साल 2012 में अपने वाहन से एक व्यक्ति को कुचल दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी,
स्थाई वारंटी हरियाणा से गिरफ्तार
दुर्ग/बलरामपुर। दुर्ग के मोहननगर थाना क्षेत्र के शांतिनगर अंबेडकर आवास में 25 सौ रुपये के लेनदेन में हुई मारपीट में दो सगे भाइयों ने एक की हत्या कर दी, जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया है। बलरामपुर जिले के चलगली पुलिस की टीम ने 11 साल से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने साल 2012 में अपने वाहन से एक व्यक्ति को कुचल दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी,
इधर दुर्ग के मोहननगर थाना क्षेत्र के शांतिनगर अंबेडकर आवास में 25 सौ रुपये के लेनदेन में हुई मारपीट में दो सगे भाइयों ने एक की हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार आंबेडकर आवास में रह रहे मुकेश की उसके पड़ोस में रह रहे शिव श्याम कुंवर एवं सतीश श्याम कुंवर एवं दोनों के परिवार के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर लड़ाई हुई। विवाद के बीच आरोपियों द्वारा मुकेश को डंडे से जमकर पीटा गया जिसमें मुकेश को सिर एवं पसली में गंभीर चोट आई। जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया, वहीं मोहन नगर थाना द्वारा दोनों सगे भाइयों को हिरासत में लेकर अपराध पंजीबद्ध किया है।
इधर बलरामपुर मामले में पुलिस ने 304 ए का अपराध दर्ज किया था लेकिन आरोपी लगातार फरार चल रहा था। ऑपरेशन ईगल के तहत पुलिस ने यह सफलता हासिल की है। मामले में कोर्ट द्वारा स्थाई वारंट जारी करने के बाद पुलिस की टीम लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद आरोपी को आज हरियाणा से गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है। मोहित गर्ग,एसपी बलरामपुर ने बताया कि आरोपी विक्की उर्फ विक्रम सिंह पुलिस के भय से लगातार फरार चल रहा था और हरियाणा में छिप कर रहा था। इस दौरान पुलिस की टीम ऑपरेशन ईगल के तहत लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी और आज उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर लिया है।
read more: शत्रुघन सिन्हा के धोखे ने कर दिया इस अभिनेत्री का जीवन बर्बाद ! उम्रभर पति के प्यार के लिए तरसती रही

Facebook



