शत्रुघन सिन्हा के धोखे ने कर दिया इस अभिनेत्री का जीवन बर्बाद ! उम्रभर पति के प्यार के लिए तरसती रही

तकलीफों में बीती इस अभिनेत्री की जिंदगी : Reena Roy's life was spent in troubles, lover cheated and husband did not leave her anywhere...

शत्रुघन सिन्हा के धोखे ने कर दिया इस अभिनेत्री का जीवन बर्बाद !  उम्रभर पति के प्यार के लिए तरसती रही
Modified Date: March 7, 2023 / 09:50 pm IST
Published Date: March 7, 2023 9:50 pm IST

मुंबई । Why didn’t Shatrughan Sinha marry Reena Roy हिंदी सिनेमा में वैसे तो एक से बढ़कर एक अभिनेत्री हुई लेकिन बहुत कम ही ऐसी अभिनेत्रियां है। जिन्हें दर्शक आज भी याद करते है। रेखा , हेमा मालिनी, श्रीदेवी, मधुबाला, मीना कुमारी और नरगिस जैसी अदाकाराओं को लोग आज भी याद करते है। इन सब अभिनेत्री के अलावा हिंदी फिल्म इंड्रस्ट्री में सैकड़ो अभिनेत्री आई और गई। लेकिन इन अदाकाराओं जैसा स्टारडम और शोहरत नहीं पा सकी। आज हम एक ऐसी अभिनेत्री के बारें में बताने जा रहे है। जिनकी एंट्री तो फिल्मों में धमाकेदार हुई लेकिन बाद में वो गुमनामी की जिंदगी जीने लगी।

यह भी पढ़े :  MPPEB Vacancy 2023 : MPPEB ग्रुप 4 भर्ती 2023 आवेदन की प्रक्रिया शुरू, यहां देखें अंतिम तारीख और पूरी जानकारी 

Why didn’t Shatrughan Sinha marry Reena Roy आज हम 70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रीना रॉय के बारें में बात करने वाले है। बहुत कम लोगों को पता होगा कि रीना रॉय का असली नाम सायरा अली है, वो तो माता-पिता में तलाक के बाद वो रीना रॉय बन गईं। दरअसल रीना की मां हिंदू थीं और पिता मुस्लिम. उनकी मां का नाम शारदा रॉय और पिता का नाम शाकिब अली है और दोनों के चार बच्चे हुए। जब उनका तलाक हुआ, तो रीना की मां ने अपने चारों बच्चों का नाम और सरनेम बदल दिया। रीना को मां ने रुपा रॉय नाम दिया, लेकिन फिल्मों में आने के बाद उनका नाम रीना रॉय हो गया। इस तरह वो सायरा से रूपा और रूपा से रीना बनीं।

 ⁠

यह भी पढ़े :  गुजरात विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर में अफगान लड़की ने स्वर्ण पदक जीता 

Why didn’t Shatrughan Sinha marry Reena Roy फ़िल्म ‘कालीचरण’ के दौरान रीना रॉय अपने से 11 साल बड़े शत्रुघ्न सिन्हा को दिल दे बैठीं। दोनों अधिकतर साथ में नजर आने लगे और उनकी ये नजदीकी ‘टॉक ऑफ द टाउन’ बन गई। दोनों 7 साल तक रिलेशनशिप में रहे और सभी उम्मीद कर रहे थे कि बॉलीवुड के ये लवबर्ड्स जल्दी ही शादी करेंगे, लेकिन अचानक खबर आई कि शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम से शादी कर ली। एक फ्लाइट में शत्रुघ्न सिन्हा को पूनम से पहली ही नजर में प्यार हो गया था, जिसके बाद उन्होंने उनसे शादी कर ली। शत्रुघ्न से नाता तोड़ने के तुरंत बाद रीना ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान के साथ अपनी शादी का ऐलान कर दिया। तब रीना और मोहसिन अपने करियर की बुलंदियों पर थे। रीना और मोहसिन ने कराची में शादी की और सब कुछ छोड़ कर पाकिस्तान चली गईं। कुछ साल तो दोनों के बहुत ही अच्छे गुजरे। इस बीच दोनों की एक बेटी भी हुई, जिसका नाम उन्होंने जन्नत रखा। लेकिन बाद में रीना औऱ मोहसीन के रिश्ते में खटास आ गई। जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया।

यह भी पढ़े : बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने अपने दोस्त को दी 1 करोड़ की कार, फीसर्च जानकार आप भी हो जाएंगे हैरान 


लेखक के बारे में