अनोखी ठगी! बच्चे की किडनी ट्रांसप्लांट कराने के नाम पर लिए लाखों रुपए, आरोपी ने खुद को रायपुर एम्स की नर्स बताया

Durg News: उसने बताया था कि वह एम्स हॉस्पिटल रायपुर में नर्स के पद पर पदस्थ है। और वह उनके 13 वर्षीय बीमार बेटे के किडनी का ट्रांसप्लांट करवा सकती है। जिसके लिए 1 लाख 20 हजार रुपए की रकम खर्च करनी पड़ेगी।

अनोखी ठगी! बच्चे की किडनी ट्रांसप्लांट कराने के नाम पर लिए लाखों रुपए, आरोपी ने खुद को रायपुर एम्स की नर्स बताया

Durg Fraud News, image source: ibc24


Reported By: Akash Rao,
Modified Date: September 6, 2025 / 08:20 pm IST
Published Date: September 6, 2025 8:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आरोपी महिला का भारतीय स्टेट बैंक का पासबुक जप्त
  • बीमार बच्चे की किडनी का ट्रांसप्लांट कराने का झांसा
  • 1 लाख 20 हजार रुपए की ठगी

दुर्ग: Durg News: आपने ठगी के अब तक अनेक अलग अलग मामले देखें होंगे। लेकिन दुर्ग जिले के धमधा थाना में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां बच्चे के किडनी ट्रांसप्लांट कराने के नाम पर 1 लाख 20 हजार की ठगी कर ली गई है।

इस मामले में प्रार्थिया ​असनी बाई निर्मलकर ने धमधा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने बताया कि 24 दिसंबर 2024 को आरोपी दामिनी मानिकपुरी निवासी स्टेशन मरोदा जो कि धमधा ब्लॉक अंतर्गत उनके गांव तुमाकला में किसी रिश्तेदार के यहां आयी हुई थी। उसने बताया था कि वह एम्स हॉस्पिटल रायपुर में नर्स के पद पर पदस्थ है। और वह उनके 13 वर्षीय बीमार बेटे के किडनी का ट्रांसप्लांट करवा सकती है। जिसके लिए 1 लाख 20 हजार रुपए की रकम खर्च करनी पड़ेगी।

तबीयत बिगड़ने पर पैसे की वापसी की मांग की

Durg Fraud News, उसकी बात में आकर उसने इतनी राशि दे दी। लेकिन समय बीतने के बावजूद इलाज ना मिलने और तबीयत बिगड़ने पर पैसे की वापसी की मांग की गई। लगातार मांग के बाद आरोपी महिला ने राशि की वापसी को लेकर घुमाना शुरू कर दिया। आरोपी दामिनी से रकम वापस मांगने पर दिनांक 19 जून 2025 को 1 लाख 20 हजार का चेक दिया गया। जो कि बैंक में लगाने पर बाउंस हो गया। पुनः 1 सितंबर 2025 को चेक दिया गया, जो फिर से बाउंस हो गया।

 ⁠

1 लाख 20 हजार रुपए की ठगी करना पाया गया

इस प्रकार आरोपी महिला दामिनी द्वारा धोखाधड़ी कर छल व कपटपूर्वक से रकम लेकर प्रार्थिया के 1 लाख 20 हजार रुपए की ठगी करना पाया गया है। अपराध दर्ज करने के बाद आरोपी महिला को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

आरोपी महिला की जांच में 30 हजार रूपए नगद व आरोपी महिला का भारतीय स्टेट बैंक का पासबुक जप्त किया गया है। वहीं इस तरह के नेटवर्क का पर्दाफाश भी लगातार पुलिस कर रही है, लेकिन आमजन जागरूकता के अभाव में ठगी का शिकार हो जा रहे हैं।

read more:  जीएसटी में बदलाव ‘लोगों के लिए सुधार’, हर परिवार को होगा लाभ: सीतारमण

read more:  Naxal Commander Killed: नारायणपुर में पुलिस को एक और बड़ी सफलता, नक्सल मुठभेड़ में 8 लाख की इनामी नक्सली कमांडर ढे


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com