Naxal Commander Killed: नारायणपुर में पुलिस को एक और बड़ी सफलता, नक्सल मुठभेड़ में 8 लाख की इनामी नक्सली कमांडर ढेर
Naxal commander killed in encounter: पुलिस अधिकारियों के अनुसार विमला कई नक्सली घटनाओं में सक्रिय रही है। इंद्रावती और पूर्व बस्तर क्षेत्र में नया कैम्प स्थापित होने के बाद नक्सलियों में घबराहट का माहौल है।
Naxal commander killed in encounter
- अबूझमाड़ के नेंदुर-गवाडी जंगल में पुलिस को बड़ी सफलता
- महिला नक्सली कमांडर सोढ़ी विमला को मुठभेड़ में मार गिराया
- विमला प्लाटून नंबर 16 की कमांडर और पीपीसी सचिव
नारायणपुर: Naxal commander killed in encounter, नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के नेंदुर-गवाडी जंगल में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। भारी बारिश और कठिन परिस्थितियों के बीच डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने 8 लाख की ईनामी महिला नक्सली कमांडर सोढ़ी विमला को मुठभेड़ में मार गिराया। विमला प्लाटून नंबर 16 की कमांडर और पीपीसी सचिव थी।
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक 303 रायफल, एक 315 बोर रायफल, दो बीजीएल लांचर, पांच बीजीएल सेल, 19 किलो जिलेटिन स्टिक (तरल विस्फोटक), रेडियो सेट, इलेक्ट्रॉनिक स्विच और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार विमला कई नक्सली घटनाओं में सक्रिय रही है। इंद्रावती और पूर्व बस्तर क्षेत्र में नया कैम्प स्थापित होने के बाद नक्सलियों में घबराहट का माहौल है।
छत्तीसगढ़ सीमा के पास गढ़चिरौली जिले में चार नक्सली ढेर
Naxal Commander Killed, इसके पहले पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में छत्तीसगढ़ सीमा के पास एक सप्ताह पहले पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 कमांडो टीम ने कोपरशी गाँव में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी। इस मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर हुए थे।
इस साल 230 नक्सली मारे गए
पुलिस के मुताबिक, इस साल छत्तीसगढ़ में अब तक अलग-अलग एनकाउंटर में 230 नक्सली मारे गए हैं। इसमें से 209 नक्सली बस्तर संभाग में मारे गए हैं, जिसमें बीजापुर, बस्तर, कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले आते हैं।


Facebook



