Demanding ban on indecent web series

Chhattisgarh News: महिलाओं ने PM मोदी को लिखा पत्र, इन वेब सीरीज पर की रोक लगाने की मांग

Demanding ban on indecent web series: महिलाओं ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपने मन की बात कही है।

Edited By :   Modified Date:  January 29, 2024 / 08:28 PM IST, Published Date : January 29, 2024/8:27 pm IST

Demanding ban on indecent web series: कोमल धनेसर/भिलाई। अभद्र फिल्मों को लेकर भिलाई की महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपने मन की बात कही है। बता दें कि जिस देश में नारी को देवी का स्थान दिया गया है। इस देश में अब सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर आने वाली वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्मों में माता और बहनों को संबोधित करती हुई। अभद्र गलियां धड़ल्ले से परोसी जा रही है। ओटीटी प्लेटफॉर्म सहित वेब सीरीज में धड़ल्ले से हो रहे अपशब्दों के प्रयोग से दुखी शहर की महिलाओं ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपने मन की बात कही है।

Read more: HC Notice to Bhupesh Baghel: पूर्व CM भूपेश बघेल को HC का नोटिस, इस मामले पर लगाई गई थी याचिका 

Demanding ban on indecent web series: भिलाई में विवाहित महिलाओं की संस्था स्वयंसिद्धा की सदस्यों ने पीएमओ में अपना पत्र मेल के जरिए भेजा है। संस्था की डायरेक्टर सोनाली चक्रवर्ती ने बताया कि फिल्मों के लिए तो सेंसर बोर्ड बनाया गया है। लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म सहित कई अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर आने वाली वेब सीरीज और मूवी में कोई भी लगाम नहीं है और इसका सीधा असर टीनएजर्स पर पड़ रहा है। ऐसे में अगर इन पर नकेल नहीं कसी गई तो बच्चों के व्यवहार में काफी तब्दीलियां आएंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के मुखिया हैं और हम सबके लिए पिता समान है। इसलिए उन सभी ने पत्र में अपने शब्दों को पिरोकर मन की बात अपने अभिभावक से कही है।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे